सिरसा, 10 अक्टूबर।(सतीश बंसल)उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Deputy Commissioner Partha Gupta) ने कहा कि खेल ही वो माध्यम है जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों को बढ़ावा देकर समाज में नशा जैसी बीमारियों को दूर किया जा सकता है। हर युवा कोई न कोई खेल अवश्य खेलें ताकि वे स्वास्थ रहे तथा अंतराष्टï्रीय स्तर पर पदक हांसिल करके जिला व देश का नाम रोशन करें।
ये भी पड़े -राज्य स्तरीय योगा कंपीटिशन में Shah Satnam Girls School की खिलाडिय़ों ने जीते पदक
उपायुक्त ने सोमवार को देर सांय स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में लॉन टैनिस खेल प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फतेहाबाद के उपायुक्त अजय सिंह तोमर भी मौजूद थे। उपायुक्त पार्थ गुप्ता (Deputy Commissioner Partha Gupta) व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्वयं भी लॉन टैनिस खेलकर खिलाडिय़ों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने कहा कि युवा अपने साथियों को भी खेलों के साथ जोड़े। अभिभावक भी अपने बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलों में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा।उपायुक्त ने कहा कि खेलों में हार को भी सहजता के साथ स्वीकार किया जाता है और जीत बड़ी विनम्रता के साथ ग्रहण की जाती है। इसलिए जीवन में हमेशा खेलों को शामिल रखें। उन्होंने कहा कि हाल ही में चीन में चल रहे 19वें ऐशियन गेम्स जिला सिरसा के खिलाडिय़ों ने भी देश का नाम चमकाया है, सिरसा के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। तीरंदाजी में ऐलनाबाद के गांव ढाणी बचन सिंह की खिलाड़ी भजन कौर और गांव जोधकां की हॉकी खिलाड़ी सविता पूनिया ने ब्राउंज मैडेल हांसिल किया है। जो हम सबके लिए बड़े गौरव का विषय है। (Deputy Commissioner Partha Gupta)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी खेल और खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। खेल नीति के तहत खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर करोड़ों रुपये की राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाती है। खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता है और अब सरकार की ओर से पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को रोजगार भी दिया जाता है। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह, लेखाकार मक्खन सिंह सहित कौच, खिलाड़ी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।