सिरसा।।(सतीश बंसल) शहर के मेला ग्राऊंड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गल्र्ज चाइल्ड डे ( International Girl Child Day) के उपलक्ष्य में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में यूथ वीरांगना की टीम पहुंची। यूथ वीरांगना की ओर से बेटी सिमरो ने बताया कि देशभर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन विश्व में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्तूबर को मनाया जाता है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बालिका दिवस ( International Girl Child Day) के मौके पर दुनियाभर की महिलाओं को उनके अधिकार और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत समेत कई देशों में महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। एक बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार और करियर में महिलाओं के विकास में आने वाला बाधाओं को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाना ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समय के साथ बहुत कुछ बदला है। आज महिलाएं भी किसी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं है।
उन्होंने अभिभावकों से भी कहा कि वे अपनी बच्चियों को जो वे करना चाहती हंै, करने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर यूथ वीरांगना सुजाता ने छात्राओं से कुछ सवाल भी पूछे, जिनका छात्राओं ने बखूबी जवाब दिया। इस दौरान छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। यूथ वीरांगना की सदस्याओं ने छात्राओं को उपहार व चॉकलेट देकर इस दिवस की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सुजाता, नीलम, सिमरो, रेखा, सुरभि, प्रीति उपस्थित थीं।