लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद से ही समाजवादी पार्टी में उथल-पुथल चल रही है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को फिर से बड़ा झटका लग सकता है। खबर आ रही है कि चाचा शिवपाल यादव के बाद आजम खान भी नाराज चल रहे हैं और दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि आजम के करीबी नेता शिवपाल के संपर्क में हैं और आने वाले समय में दोनों नेता एक खेमे में आ सकते हैं।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को लेकर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी जल्दबाजी में नहीं दिख रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की नाराजगी की खबरों के बीच सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि जल्द शिवपाल व आजम एक साथ आ सकते हैं।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
इस चर्चा को बल इसलिए मिल रहा है, क्योंकि आजम के करीबी शिवपाल के संपर्क में हैं। शिवपाल जल्द ही जेल में आजम से मिलने जा सकते हैं। वहीं, पार्टी का एक धड़ा यह मान रहा है कि आजम की नाराजगी केवल दबाव बनाने के लिए है। वह राज्यसभा व एमएलसी सीटों में अपने लोगों को समायोजित करवाना चाहते हैं।
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने रविवार को रामपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अखिलेश यादव ने पिछले ढाई साल में आजम को जेल से छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन नहीं किया। इसके बाद से ही सपा में दरारें पड़ने की आशंका तेज हो गई है। हालांकि बाद में फसाहत अली ने यह भी कहा कि यह उनका ‘निजी दर्द’ है और वह आजम खान से कहेंगे कि अब फैसला लेने का वक्त है।
Mahant Bajrang Muni गिरफ्तार, महिलाओं के खिलाफ की थी अमर्यादित टिप्पणी
बता दें कि सपा नेता आजम खान पर रामपुर में अवैध जमीन पर कब्जा करने और फर्जी प्रमाण पत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। जिसके बाद फरवरी 2020 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। आजम खान की पत्नी डा. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जमानत मिल गई थी, लेकिन फिलहाल आजम खान जेल में ही बंद हैं।