अग्रवाल/वैश्य समाज (Agarwal Yuva Vaishya Samaj ) की मजबूती के लिए सक्रियता से कार्यरत अग्रवाल युवा वैश्य समाज संस्था ने महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रों के उपलक्ष्य में वार्ड न. 4 में स्थित महाश्य धर्मशाला में आंखो का निशुल्क विशाल जांच व ऑपरेशन शिविर लगाया। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीति गर्ग ने करीब 350 मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें से 32 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। 30 मरीजों को निशुल्क चश्मे व अन्य मरीजों को दवाइयां भी निशुल्क दी गई। संस्था ने नवरात्रों पर 9 संकल्प लेने का आह्वान पूरे देश के वैश्य समाज के लोगों से किया है। शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में गिरधारी लाल गर्ग व सीए गोविंद सिंगला मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथियों में जेजेपी के वरिष्ठ नेता सर्वजीत मसीतां, हरबंस लाल भीटीवाला, विजय बांसल काका, भाजपा नेता देव कुमार शर्मा, अग्रवाल सभा अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, उपप्रधान दविंद्र मित्तल, इनेलो नेता संदीप गर्ग के अलावा नगरपरिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा, वाइस चेयरमैन अमनदीप बांसल व महाश्य धर्मशाला के सरप्रस्त हंसराज व प्रधान सुखदयाल मौजूद थे।
इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज (Agarwal Yuva Vaishya Samaj ) के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने कहा कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए हमें समाज के लोगों को आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने और वैश्य समाज के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने, युवा पीढ़ी को राजनीति में सक्रिय रूप से भागीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। युवा जिलाध्यक्ष ललित बांसल ने कहा कि अग्रवाल समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने और समाज का कोई भी नेता चाहे किसी भी पार्टी में हो, उसका हर कदम पर साथ देने का संकल्प करना चाहिए।
ये भी पड़े- जीएनसी सिरसा में हुई मातृ भाषा (Mother Tongue) कविता पाठ प्रतियोगिता
उन्होंने कहा कि आज राजनीति सबसे ज्यादा जरूरी चीज हो गई है क्योंकि हर जगह राजनीति की जरूरत पड़ने लगी है। चाहे किसी का तबादला करवाना हो या कोई नीतिगत फैसला सरकार में लिया जाना हो तो बिना राजनीति के एक भी कदम आगे नहीं चला जा सकता। विधानसभा युवा अध्यक्ष गौरव गोयल ने बताया कि हमारे समाज के लोगों ने खासकर युवा वर्ग ने राजनीति को बुरा मानकर राजनीति से कदम पीछे हटा लिए, जो चिंता की बात है। यही कारण है कि आज हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में हम पिछड़ते जा रहे हैं। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला कहते हैं कि अगर हमें अपना वजूद बचाए रखना है तो हमें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करनी ही होगी।
शहरी अध्यक्ष विक्रांत बंसल ने कहा कि यह पांच संकल्प हमें राजनीति में बड़ी तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज (Agarwal Yuva Vaishya Samaj ) ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अध्यक्षता में आज से डेढ़ दशक पहले इस मुहिम को शुरू किया था और उस समय बहुत से संगठन और समाज के बहुत से लोगों ने हमें प्रोत्साहित करने की बजाय हतोत्साहित करने का काम किया। लेकिन आज समाज का हर संगठन इस बात को संजीदगी के साथ मानता है कि हमें राजनीतिक रूप से अपनी युवा पीढ़ी को मजबूत करना ही होगा। साथ ही हमें अपने आर्थिक रूप से पिछड़े भाई बहनों को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक आरक्षण की मांग करते हुए सशक्त अभियान चलाना होगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संगठन के विधानसभा महासचिव जश्न गर्ग ने अग्रवाल वैश्य समाज के 9 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि समाज के लोगों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज को बुलंद करना, समाज के महापुरुषों की उपलब्धियों का प्रचार करना एवं समय-समय पर उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रमों का आयोजन करना, हमारी भावी पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना इन संकल्पों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रों पर 9 दिनों के लिए 9 संकल्प वैश्य समाज के लोगों को उस बुलंदी पर ले जाने के लिए है जिस बुलंदी पर समाज आज से कई दशक पहले था।
उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में आगे हैं। हम लोग टैक्स सबसे ज्यादा देते हैं लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो हम सबसे पीछे की लाइन में खड़े मिलते हैं। इसके कारण सरकार जो नीति बनाती है वह हमारे अनुकूल नहीं बन पाती। आज पूरे देश का व्यापारी वर्ग पिसता जा रहा है। सरकार ने ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा दिया और बाजार से रौनक गायब हो गई। आज व्यापार को बचाने के लिए राजनीति में आना सबसे ज्यादा जरूरी है। इस मौके पर पूर्व पार्षद पवन बांसल, सुरेश सोनी, विक्की सिंगला, संयम जिंदल, बबलू चौधरी, जिम्मी बांसल, गोविंद प्रकाश बागड़ी, साहिल गर्ग, महेंद्र बांसल, योगेश गर्ग, अनिरुद्ध मित्तल, करण गर्ग, योगेश गोयल, दिनेश गर्ग, साहिल सिंगला, हर्ष बांसल, स्माइल मित्तल, सुनील जिंदल, राहुल जिंदल, वंश सिंगला आदि मौजूद थे। (Agarwal Yuva Vaishya Samaj )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?