पलवल में 12 से 14 अक्तूबर तक आयोजित स्कूल गेम्स योगा कंपीटिशन में शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल (Shah Satnam Girls School ) की अंडर-17 योगा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। स्कूल की ये अचीवमेंट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लंबे समय बाद जिले की द्वितीय पॉजीशन आई है। स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां ने बताया कि इस योगा कंपीटिशन में स्कूल की छात्राओं ने अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि अंडर-17 में कायना व अंडर-19 में आरजू ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्कूली नैशनल गेम्ज के लिए क्वालीफाई किया, जोकि स्कूल के लिए हर्ष का विषय है।
ये भी पड़े- उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम (Consumer Awareness Program) में हॉलमार्क की पहचान के बारे बताया
ओवरऑल द्वितीय स्थान पाने वाली अंडर-17 टीम में कायना नारंग, नुपुर इंसां व जसप्रीत कौर शामिल रहीं। स्कूल प्राचार्या डा. शीला पूनियां ने कोच स्वपनिल इंसां व छात्राओं को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्या डा. पूनियां ने कहा कि भारत की योग पद्धति का पूरी दुनियां ने लोहा माना है। सरकार भी योग को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। स्कूलों व कॉलेजों में भी योग को एक विषय के रूप में लागू किया जा रहा है, जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने छात्राओं की इस उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत सिंह इंसां की पावन प्रेरणा को दिया। (Shah Satnam Girls School)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?