सफाई कर्मचारियों की मांगें जायज है और इन मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करे। काम के बदले कर्मचारियों को नाममात्र वेतन देकर सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है। उक्त बातें जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के धरने को समर्थन देते हुए कही। पिछले दो माह से आशा वर्करों (Asha Workers) के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने बताया कि मौजूदा हरियाणा सरकार कर्मचारियों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही।
ये भी पड़े- योगा में शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल (Shah Satnam Girls School ) की टीम ने ओवरऑल द्वितीय स्थान
आशा वर्कर्स (Asha Workers) और सफाई कर्मचारियों की जरूरतों के हिसाब से उन्हें मेहनताना नहीं दिया जा रहा। जितना सफाई कर्मचारियों और आशा वर्कर्स बहनों से काम लिया जा रहा है, उसके अनुसार इनको मिलने वाला मेहनताना ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात है। जिला पार्षद ने कहा कि सरकार ने एक भी विभाग ऐसा नहीं छोड़ा, जिसके कर्मचारी हड़ताल या धरने पर न बैठे हों। सरकार को कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए इनकी मांग बिना शर्त पूरी करे, ताकि सफाई कर्मचारी और आशा वर्कर यूनियन की बहनें अपने काम पर लौट कर उसे सुचारू रूप से कर सकें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?