सिरसा।(सतीश बंसल इंसां ) वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा बुधवार की सुबह अग्रवाल पार्क जनता भवन (Aggarwal Park Janata Bhawan ) पहुंचे। अग्रवाल पार्क पहुंचने पर अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के प्रधान पुरषोतम गोयल, उपप्रधान कीर्ति गर्ग, सचिव आकाश चाचाण, महासचिव हर्ष मरोदिया, कैशियर कपिल सरावगी, ट्रस्टी नवीन गोयल, गौरव जिंदल, ललित जैन, अशोक बांसल, पवन गोयल, सुनील जिंदल, बिल्लू मित्तल ने उनका स्वागत किया। अग्रवाल पार्क का अवलोकन करते हुए पुरषोतम गोयल ने गोबिंद कांडा को बताया कि इस पार्क में पहले बहुत गंदगी पड़ी रहती थी व दिन रात नशेडिय़ोंए जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता था।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अग्रवाल पार्क ट्रस्ट ने इसे गोद लेकर इसका भव्य पार्क निर्माण कार्य शुरू किया व अग्रसैन चौक में विराजमान 40 साल पुरानी महाराजा अग्रसैन के ऐतिहासिक स्वरूप को अग्रवाल पार्क (Aggarwal Park Janata Bhawan ) में विराजमान किया गया। इसके साथ ही बच्चों के लिए पार्क में कई प्रकार के झूले, फव्वारे व सैकड़ों प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने अपनी तरफ से पार्क में 25 बैंच, 40 लाइटें, पार्क के चारों तरफ सडक़ पर टाइलें, चारदीवारी का रंग रोगन, ओपन जिम सहित अन्य जरूरी चीजें पार्क में देने का आश्वासन दिया।
अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के सभी ट्रस्टियों ने गोबिंद कांडा कांडा का अग्रवाल पार्क पहुंचने व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिवम गर्ग, रवि बांसल, पवन, अनिल बनीवाला, वेद मेहता, गोपाल कृष्ण, प्रेम गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद थे।
ये भी पड़े-अग्रोहा धाम में 29 अक्टूबर को होने वाले Mahakumbh में भारी संख्या में देशवासी भाग लेंगे: बजरंग गर्ग