सिरसा(सतीश बंसल इंसां )आगामी 21 तथा 22 अक्टूबर को होने वाली सीईटी परीक्षा (CET Examination ) को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट हो गई है,तथा जिला पुलिस की तरफ से सुरक्षा के चाक -चौबंद प्रबंध किए गए हैं । सीईटी परीक्षा को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से करवाना पुलिस की पहली प्राथमिकता रहेगी । जिला पुलिस के करीब 300 जवान तथा अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस कर्मियों को सीईटी परीक्षा को लेकर कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी को भी विशेष निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू तथा सुदृढ़ रखें ताकि आने जाने वाले विद्यार्थियों तथा आम जन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला पुलिस की ओर से जहां परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, वहीं जगह-जगह नाकाबंदी कर संघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। (CET Examination )
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने निर्देश दिए है कि आगामी 21 तथा 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर रखते हुए शहर के सभी होटल ,पीजी ,साइबर कैफे तथा फोटो स्टेट सैंटरों पर संघन चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी निगरानी रखें । उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों तथा नाकों पर तैनात पुलिस के जवान पूरी सावधानी बरतें तथा वहां से गुरजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखे तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने यातायात थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि परीक्षा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त रखें ताकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों तथा आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो ।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 20th October 2023 |आज का राशि फल दिनांक 20 अक्टूबर 2023