पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग (Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing) के सेवादारों का सीईटी परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों की सहायता लिए हेल्प डेस्क से बढ़ाया गया मदद का हाथ लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सेवादार बहन-भाई रविवार अल सुबह ५ बजे से शाम ६ बजे तक मुख्य बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की मदद में जुटे रहे। सेवादारों की सेवा भावना को देखकर हर कोई उनका कायल नजर आया। कई परीक्षार्थियों ने तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर
ये भी पड़े – सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने Wiggle Your Toes Dance Competition में दिखाई प्रतिभा
फोर्स विंग को इंसानियत की सच्चा रक्षक बताया। लोगों की मदद के लिए प्रशासन की टीम के साथ डेरा सच्चा सौदा के दो दर्जन से अधिक सेवादार कंधे से कंधा मिलाकर लगे रहे। सेवादारों की ओर से अभ्यर्थियों को तमाम जानकारी के अलावा इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा भी प्रदान की गई। इस सेवा कार्य में 85 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, रामपाल इन्सां, यादविंद्र इन्सां, रामधन सेठी इन्सां, कविता बुढानिया इन्सां, इंदू इन्सां, सरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां, जोन नंबर 7 के प्रेमी सेवक कृष्ण सुखीजा इन्सां, राजेंद्र इन्सां, मदन इन्सां, राम सिंह इन्सां, राजकुमार बब्बर इन्सां, राजेंद्र इन्सां, नरेंद्र इन्सां, राजन इन्सां, रमेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, अमित इन्सां, काजल इन्सां, बबली इन्सां, जसविंद्र कौर इन्सां, ललिता बजाज इन्सां, आशा इन्सां, सुनीता इन्सां, अनु इन्सां, मिटठू इन्सां सहित अन्य सेवादारों ने अपना सहयोग किया। वहीं रोडवेज जीएम शमशेर सिंह ने भी परिवहन सुविधा में सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की प्रशंसा की और सेवादारों की सेवा भावना काबिले तारीफ बताया।
– एडमिट कार्ड में त्रुटियों दूर करने से लेकर पानी तक पिलाते रहे सेवादार
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग (Shah Satnam Ji Green S Welfare Force Wing) के सेवादार अल-सुबह बस स्टैंड पर बनाए गए हेल्प डेस्क पर आने वाले अभ्यर्थियों को उनके एडमिट कार्ड में फोटो चिपकाने, सेंटर की सही जानकारी और वहां तक जाने वाले व्हीकल के बारे में बताया गया। साथ ही बस स्टैंड पर आने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों सहित प्रत्येक यात्री को भी शीतल जल की सेवा करते रहे। वहीं परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने में जुटी स्कूली बसों के चालकों को भी चाय-नाश्ता व लंगर भोजन भी सेवादारों की ओर से खिलाया गया