ऐलनाबाद से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने बुधवार को रानियां विधानसभा के दो दर्जन से अधिक गांवों किराडक़ोट, बूढाभाणा, नेजाडेला, मल्लेवाला, बुर्जभंगू, बनसुधार, चामल, ढाणी 400 का दौरा किया और ग्रामीणों को आगामी 4 नवंबर को तेजाखेड़ा फार्म हाऊस पर अपने पौत्र के कुंआपूजन कार्यक्रम के अवसर पर भोज का निमंत्रण दिया। चौटाला ने कहा कि ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि गुलाबी सूंडी के कारण किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। किसानों को राहत दिलाने के लिए वे स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार हर मोर्च पर विफल रही है।
ये भी पड़े- विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी कंप्यूटर लैब (Computer Lab ) : सुरेंद्र बांसल
प्रदेश में बेरोजगारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है। जो हरियाणा रोजगार में नंबर वन था, आज वो बेरोजगारी में नंबर वन पर आ गया है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व औद्योगिक नीति भी फेल हो चुकी है। स्कूलों में भवन जर्जर हो चुके हैं, अध्यापकों की भारी कमी है। सरकार की औद्योगिक नीति पर सवाल उठाते हुए चौटाला ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही प्रदेश के उद्योग आज पलायन करने को मजबूर है। उद्योगों के पलायन के कारण हरियाणा को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 2024 में प्रदेश की जनता इनेलो के सिर पर अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर सत्त्ता में लाएगी।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इनेलो के सत्त्ता में आने पर जिले व प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले हो रहे हंै, जिनमें शराब, धान व स्टांप पेपर घोटाले सहित दर्जनों घोटाले शामिल हंै। बड़ी बात ये है कि इन घोटालों की जांच के नाम पर सरकार द्वारा पर्दा डालने का ही प्रयास किया गया है, जो कि सरकार के निकम्मेपन को साफ दर्शा रहा है। चौटाला ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को विकास की बजाय विनाश के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया है। आज प्रदेश की जनता स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो बना दिए गए, लेकिन उनमें डॉक्टरों की नियुक्ति करना सरकार भूल गई, जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी बनकर रह गए हंै।
चौटाला ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर वे जल्द मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर भेजेंगे, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उनके साथ कश्मीर सिंह करीवाला जिलाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, सुभाष नैन, रामकुमार नैन, प्रदीप बैनीवाल, विनोद खिचड़, जगमेल किराडक़ोट, रमन मेहता सहित अनेक
पार्टी पदाधिकारी व कायकर्ता उपस्थित थे।