पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार “हरियाणा उदय (Haryana Uday) कार्यक्रम” के तहत यातायात थाना प्रभारी ने आज हिसार रोड़ फ्लाई ओवर नजदीक,तलवाड़ होस्पिटल के पास पंहुचकर वाहन चालकों को यातायात नियमों तथा साइबर क्राइम के बारे में जागरुक किया । यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत तेज गति से वाहन न चलाए,क्योकिं ऐसा करने से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है,और परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाइक राइडिंग या चौपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए ।
यातायात थाना प्रभारी ने उपस्थिति लोगों से कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मोटरसाइकिल या दुपहिया वाहनों से हो रही है,इसलिए निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन को चलाएं और खुद सुरक्षित रहें,तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए । यातायात थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालन करनी चाहिए,तांकि हम सड़क दुर्घटना मुक्त भारत बना सकें । उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना दिल से करनी चाहिए न कि पुलिस के भय से,क्योंकि यातायात नियमों की पालना कर हम किसी के बहुमूल्य जीवन को बचा सकते है,इसलिए हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए और दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में आकर अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर ना करें। थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी बरसों की कमाई पर पानी फेर सकती है, इसलिए सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। यातायात थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें तथा संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। (Haryana Uday)