Dont Read Gita: तमिलनाडु के कन्याकुमारी के एक स्कूल में ऐसा मामला सामने आया है| जिस में एक टीचर अपनी क्लास के बच्चों को कहता था कि गीता मत पढ़ो (Dont Read Gita), बाइबिल पढ़ो’| जिस के बाद टीचर पर धर्मांतरण का आरोप लागते हुए उस टीचर को स्कूल से को सस्पेंड कर दिया गया है| इस बात को तमिलनाडु के बीजेपी नेता ने राजनीति रुख देते हुए राज्य सरकार पर तमाम सवाल खड़े कर रहे है|
टीचर को स्कूल से निकला…..
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गीता मत पढ़ो, बाइबिल पढ़ो’ कहने वाले टीचर को हिंदू धर्म को नीचा दिखाने और ईसाई धर्म का प्रचार करने का आरोप लगाये जाने के बाद स्कूल से ससपेंड कर दिया गया है| वायरल वीडियो में छठी कक्षा कि एक लड़की ने बताया कि उन के स्कूल में एक टीचर उन को जबरन बाइबल पढ़ने को कहता था|
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
टीचर छात्रों को क्या पढ़ता…
वायरल वीडियो में छात्रा ने बताया कि आरोपी टीचर उन को सिलाई बुनाई सिखाता है| छात्रा ने बतया कि एक दिन क्लास में आरोपी टीचर उनको कहानी सुना रहा था कि सारे हिन्दू देवी- देवता शैतान जैसे हैं| बाकी बच्चों से बात करने पर पता चला कि टीचर अक्सर ईसा मसीह का गुणगान किया करता था| जब टीचर ने जबरन बच्चों को बाइबल पढ़ने को कहा तो बच्चों ने कहा कि हम हिन्दू है इसलिए हम गीता पढ़ेंगे तो उस पर आरोपी टीचर ने बोला कि गीता के विचार अच्छे नहीं है जबकि बाइबल के विचार अच्छे है इसलिए आप सभी को गीता पढ़नी चाहिए|
कैसे हुआ मामले का खुलासा …
इस घटना का पता चलने के बाद जब आरोपी टीचर के बारे में जांच कि तो सामने आया कि स्कूल में लंच ब्रेक के बाद टीचर बच्चो पर जबरन ईसाई धर्म कि प्रार्थना करने का दबाब बनता था| छात्रों ने इस बात कि जानकरी अपने परिजनों दी तो उन्होने स्कूल प्रशसान को इस बारे में बताया जिस के बाद इस मामले का खुलासा हुआ|
There is certainly a lot to learn about this subject. I really like all the points you made.
Hello there! I could have sworn I’ve been to this web site before but after looking at some of the articles I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m certainly delighted I discovered it and I’ll be bookmarking it and checking back frequently.