प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 2 नवंबर को करनाल में राज्य स्तरीय अंत्योदय सम्मेलन (State Level Antyodaya Conference) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लगभग 50 हजार लाभार्थी भाग लेंगे। सम्मेलन में देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।
ये भी पड़े– Road Safety Competition में 501 विद्यार्थियों ने की प्रतिभागिता
यह बात मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीरवार देर सायं वीडियो कॉफ्रेंसिग के दौरान समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते समय कही। श्री खुल्लर ने कहा कि सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान गरीब वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सीधा लाभ पहुंचा है। उन्होंने समारोह स्थल व पार्किंग स्थल की विस्तार से समीक्षा की और समारोह स्थल पर पहुंचने वाले लाभार्थियों के लिए पेयजल व खाने से संबंधित सभी प्रकार की समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वीडियो कॉफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि करनाल में नमस्ते चौक के पास आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय अंत्योदय सम्मेलन (State Level Antyodaya Conference) के लिए 21 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें अलग-अलग 9 सैक्टर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की आयुष्मान भारत, चिरायु योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना व कौशल रोजगार जैसी अनेक योजनाओं से संबंधित लगभग 50 हजार लाभार्थी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में प्रत्येक जिले से पहुंचने वाले लाभार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी और उनके लिए पेयजल और खाने का भी विशेष प्रबंध रहेगा।
वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त पार्थ गुप्ता, एसीयूटी शाश्वत सांगवान, एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी जगत सिंह, किशोरी लाल, जीएम रोडवेज शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।