सिरसा। (सतीश बंसल इंसां )लुधियाना के दोराहा में विगत 21 से 23 अक्टूबर तक नॉर्थ जान सीबीएसई बॉक्सिंग (Boxing ) चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा के बॉक्सर जेम्स ने 60-65 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर दिल्ली पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने बताया कि इस जीत के साथ ही जेम्स का चयन नैशनल सीबीएसई नैशनल महेंद्रगढ़ में हुआ है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले जेम्स व कोच को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. दहिया ने कहा कि डीपीएस का शुरू से ही प्रयास रहा है कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाए जाएं। (Boxing )
ये भी पड़े-शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के आदित्य व ऋषभ ढांडा करेंगे Haryana Team का प्रतिनिधित्व
उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों को विद्यार्थी अपनी मेहनत से पंख लगा रहे हैं। डा. दहिया ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थी अपनी मेहनत से राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक स्कूल की पहचान करवा चुके हैं और भविष्य में सफलता का ये सिलसिला लगातार जारी रहे। NavTimes