सिरसा: ।(सतीश बंसल इंसां )जिला पुलिस द्वारा जहां आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के चाक- चौबंध प्रबंध (Special Campaign) किए हैं वहीं यातायात नियमों के अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसी मुहिम के तहत ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति तथा बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान शुरू किया गया है । शहर तथा अन्य स्थानों पर बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलकर पटाखे चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ऐसे बुलेट बाइक चालकों का चालान करने के साथ ही शहर के ऐसे बाइक मिस्त्रियों पर भी शिकंजा कसने जा रही है. जोकि बाइक के साइलेंसर बदलकर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। पुलिस ऐसे मिस्त्रीयों को नोटिस जारी करेगी और भविष्य में साइलेंसर चेंज करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की ओर से ट्रैफिक पुलिस थाना सिरसा के अलावा सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश दिए गए हैं, कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष टीमों का गठन कर इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाए। अक्सर देखने में आया है कि आवारा किस्म के युवक राह चलती महिलाओं तथा युवतियों के पास आकर बुलेट बाइक से पटाखा छोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जिससे खासकर महिलाओं तथा युवतियों को आने -जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, और दुर्घटना होने का भी अंदेशा रहता है । पुलिस को इस संबंध में शिकायतें भी मिली है, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस संबंध में विशेष अभियान चलाने तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। (Special Campaign)
जिला पुलिस की ओर से जहां बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वही ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है है । सिरसा ट्रैफिक पुलिस तथा सभी थानों की पुलिस टीमों ने ट्रिपल राइडिंग तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा अन्य यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। (Special Campaign)
ये भी पड़े-श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र में Indian Sign Language Camp का आयोजन