Today’s Horoscope 11th November 2023 |आज का राशि फल दिनांक 11 नवंबर २०२३
11 नवंबर 2023 कार्तिक कृष्ण त्रियोदशी शनिवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
रूप चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 कार्तिक कृष्ण त्रियोदशी शनिवार, ईस्वी 11 नवंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 09 बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 48 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक।
त्रियोदशी तिथि मध्याह्न 13 बजकर 59 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि रहेगी।
चित्रा नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 47 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।
प्रीति योग मध्याह्न 16 बजकर 57 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग रहेगा।
वणिज करण मध्याह्न 13 बजकर 59 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
01 नवंबर से 30 नवंबर के व्रत एवं त्योहार
11 नवंबर – काली चौदस, हनुमान जी पूजा, मासिक शिवरात्रि
12 नवंबर – दीवाली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा
13 नवंबर – कार्तिक अमावस्या
14 नवंबर – गोवर्धन पूजा या अन्नकूट,
15 नवंबर – भाई दूज
16 नवंबर – विनायक चतुर्थी
17 नवंबर – वृश्चिक संक्रांति
19 नवंबर – छठ पूजा
21 नवंबर – अक्षय नवमी
23 नवंबर – देवउठनी एकादशी
24 नवंबर – तुलसी विवाह, प्रदोष व्रत
25 नवंबर – बैकुंठ चतुर्दशी
26 नवंबर – देव दीपावली
27 नवंबर – गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा
28 नवंबर – मार्गशीर्ष मास आरंभ
30 नवंबर – संकष्टी चतुर्थी
Today’s Horoscope 11th November 2023 |आज का राशि फल दिनांक 11 नवंबर २०२३
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 08 बजकर 05 मिनट से 09 बजकर 26 मिनट तक
चर 12 बजकर 10 मिनट से 13 बजकर 32 मिनट तक।
लाभ 13 बजकर 32 मिनट से 16 बजकर 54 मिनट तक
अमृत 14 बजकर 54 मिनट से 16 बजकर 16 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 02 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा कन्या राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 02 मिनट तक उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।
मेष: मन अशांत रहेगा सरकार या शासन से नाराजगी होगी, सुख समृद्धि में वृद्धि होगी, लोकप्रियता बढ़ेगी, दिन शुभ रहेगा| पिता के सुख में वृद्धि होगी।
वृषभ: दिन आनंदपूर्वक बीतेगा,घर से दूर घूमने जाने का मन करेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जीवनसाथी के स्वास्थ का ध्यान रखे। बड़ा समझोता होगा।
ये भी पड़े-Diwali सांस्कृतिक और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक हैं – रमेश साहुवाला
मिथुन: अपनी भाषा पर नियंत्रण रखे, मित्रों के सहयोग की अपेक्षा न रखें। कर्म पर विश्वास करे, भाग्यवादी न बने। कोई बड़ा कार्य होने का योग है। संतान से लाभ के योग।
कर्क: दांतों में पीड़ा हो सकती है, आज हल्का भोजन करें। कार्य शैली में सुधार करें। आयवृद्धि के योग हैं। कल से आज दिन बेहतर है। संपत्ति विवाद सुलझाने के योग है।
सिंह: थोडा ज्यादा परिश्रम संभव है चिंता न करें। पराक्रम में सुधार हो रहा है। बीती बातों को याद करके दुखी न हो। अपने आप का सम्मान स्वयं करें। दिन शुभ रहेगा।
कन्या: संतुलित भाषा व्यवहार आपकी उन्नति का कारण बनेगा। शांत मन से लिए निर्णय बड़ी योजनाएं सफल बना सकेंगे। आपनी योग्यताओं का पूर्ण उपयोग करें। दिन विशेष शुभ है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तुला: नई योजनाएं बनाने का अनुकूल समय है। लाभ प्राप्त करने से चुके नहीं, नहीं तो बाद में पछतावा ही हाथ रहेगा दिन अच्छा है। माता के स्वास्थ्य के ध्यान रखे।
वृश्चिक: अपनी जिद में अपना नुकसान न करें, विचारकर निर्णय करें। अधिकारियों से बनाकर रखें, व्यापारी ज्यादा उधार का व्यापार न करें। दिन सामान्य है।
धनु: दिन सामान्य है सावधानी से कार्य करें। पुरानी चिंता परेशान करेगी। अपने कर्म पर ही विश्वास रखें, अपनों से ज्यादा उम्मीद न रखें। विदेश से धन लाभ के योग बन रहे है।
मकर: पहले से चले आ रहे अवरोध समाप्त होंगे, मन में सोचे कार्य पूरे होने का योग है। स्वास्थ नरम गरम रह सकता है दिन उत्तम है। यात्रा योग बन रहा है।
कुंभ: मानसिक चिन्ताएं परेशान करेंगी, फिर भी अपने साहस के बल पर अपने कार्य बना लेंगे। किसी के बहकावे में न आए, सोच समझकर निर्णय ले, दिन सामान्य बीतेगा।
मीन: कीमती वस्तु संभालकर रखे वस्तु गुमने का योग चल रहा है सावधानी रखें, अधिकारियों की ओर से खुशखबरी मिलने का योग है। दिन बढ़िया है। स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095