— ई.एन.ए केमिकल से भरे हुए 5 ड्रम किये बरामद ।
— मुख्य आरोपी 4 दिन पुलिस रिमांड पर और अन्य आरोपियो को भेजा जेल ।
पंचकूला 14 अप्रैल :- Crime Branch: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार , एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच (Crime Branch) सेक्टर 26 पंचकूला की टीम नें अवैध रुप से शराब बनाने वाली गैंग का भंडाफोड करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अशोक कुमार पुत्र जयपाल सिंह, बलदेव सिंह उर्फ राजु पुत्र शेर सिंह तथा कंवरपाल उर्फ कमल पुत्र पुर्ण चन्द वासियान गाँव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 अप्रैल को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए बरवाला बस स्टैंड के पास मौजूद थी तभी मुखबर खास नें सूचना दी कि उपरोक्त तीनों व्यकित गाँव भरैली रोड पर बरवाला में अवैध तौर पर शराब तैयार करनें का धंधा करते है । जिस बारें क्राईम ब्रांच की टीम सूचना प्राप्त करके निरिक्षक आबकारी विभाग श्री अरविंद शर्मा व उसकी टीम को साथ लेकर गांव भरैली बरवाला रोड पर बनें मकान में रेड की गई । जहा से तीन व्यक्तियो को मौजूद पाया गया जिनको काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होनें अपना नाम पता अशोक कुमार पुत्र जयपाल सिंह, बलदेव सिंह उर्फ राजु पुत्र शेर सिंह तथा कंवरपाल उर्फ कमल पुत्र पुर्ण चन्द वासी बरवाला बताया । जो वहा पर बनें मकान बाडा के अन्दर चैक करनें पर 8 ड्रम, व एक गाडी बौलेरो (4 ड्रम) सहित , जिन ड्रमो को आबकारी इन्सपेक्टर अरविंद शर्मा नें चैक करके बताया कि इन ड्रमों में तरल पदार्थ अतिरिक्त तटस्थ अल्कोहल केमिकल से भरे हुए है जिस केमिकल का प्रयोग शराब बनानें के लिए किया जाता है जिस अवैध शराब बनानें बारें पुछताछ की गई जिन्होनें बताया हमारा मुखिया अशोक कुमार है जिसके कहने पर अशोक के जानकार टैकंर ड्राईवरो से रास्ते में मिलीभगत से केमिकल चोरी करते है औऱ एक अन्य व्यकित जो यंहा से अवैध शराब व केमिकल भी खरीद कर लेकर जाता है जिस बारें आबकारी विभाग के द्वारा प्रमिट बारें पुछताछ की गई जो कोई प्रमिट या कोई लाईंसैस पेश ना कर सके । पुलिस नें मौका से कुल 5 ड्रम 250 लीटर ई.एन.ए केमिकल बरामद करके आऱोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में 379/420/120 बी. भा.द.स तथा हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये मुख्य आरोपी अशोक कुमार पुत्र जयपाल सिहं को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और अन्य दो आरोपी बलदेव सिंह उर्फ राजु तथा कंवरपाल उर्फ कमल को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । ।