आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के 106वें जन्म दिवस पर दिल्ली यूथ कांग्रेस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में सिरसा से जिला पार्षद कर्मजीत कौर (Karmjeet Kaur) को आमंत्रित किया गया और उन्हें इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड देने पर कर्मजीत कौर ने यूथ कांग्रेस दिल्ली की पूरी टीम का धन्यवाद किया और सभी को समाज के कल्याण हेतु अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कर्मजीत कौर ने कहा कि आने वाला समय महिलाओं का है।
ये भी पड़े– प्रकृति के समक्ष समर्पण मात्र से ही जीवन हो सकता है रोगमुक्त: डा. राजेश कुमार (Dr. Rajesh Kumar)
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का झूठा ढंकोसला देकर महिलाओं का जो मजाक उड़ाया गया है, उसके लिए हम सभी महिलाएं संघर्ष करेंगी और सरकार से अपने अधिकार लेने के लिए लड़ाई लड़ेंगी। कर्मजीत कौर ने कहा कि महिलाओं के साथ हमेशा सरकार ने भेदभाव किया है। पुरषों को कभी अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लडऩी पड़ती, फिर महिलाओं के लिए ही अग्नि परीक्षा क्यों? जो सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, वो मात्र नारा ही क्यों साबित हो रहा है? अब 33 प्रतिशत को जाति जनगणना में और परिसीमन आयोग का बहाना देकर लटका दिया गया है। मैं सरकार से ये पूछना चाहती हूं कि ये सारी बातें पुरुषों के लिए क्यों नहीं हैं? ये घोषणा करके केंद्र सरकार ने महिलाओं का मजाक उड़ा कर महिलाओं को उकसाने का काम किया है, जो कि 2024 के चुनाव में भाजपा की बहुत बड़ी हार का कारण बनने वाला है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कर्मजीत कौर (Karmjeet Kaur) ने कहा कि महिलाओं का यही गुस्सा 2024 में बीजेपी को उखाडऩे का काम करेगा। सरकार ये भूल जाए कि वो कोई भी झूठा जुमला फेंकेगी और महिलाएं उसमें आकर सरकार को समर्थन करेंगी। केंद्र सरकार ये क्यों भूल गई है कि सरकार महिलाएं ही बनाती हैं और महिलाओं से समाज है, देश है। जहां महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता है या महिलाओं की अनदेखी की जाती है, ऐसे समाज का, ऐसे राजाओं का और ऐसी सरकारों का पतन निश्चित है, इसे कोई नहीं रोक पायेगा। कौर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अभी भी नहीं संभली तो भविष्य में अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।