बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao-Beti Padhao) गु्रप के पदाधिकारियों ने ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व उनके सुपुत्र मनीष सिंगला से रॉयल हवेली में शिष्टाचार भेंट की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने प्रो. गणेशीलाल को बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप बनाया था। शुरूआत में इस गु्रप के 15 सदस्य ही थे, लेकिन जिस प्रकार से गु्रप सदस्यों ने अपना काम नेकी और नियति से किया, उसे देखकर हरियाणा ही नहीं, कई राज्यों के लोग गु्रप से जुड़ते गए।