कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक कांग्रेस भवन (Congress Bhawan) में हुई। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता इंटक मजदूर कांग्रेस के प्रधान महासचिव हंसराज धानक, रामदास बजाज, अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह बाजगीर, शंकरलाल, नरेश हिटलर, युवा नेता मोहित शर्मा, कर्ण चावला, आजाद केलनिया, कपिल सरावगी, अमित यादव ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए विचार रखें।
ये भी पड़े– शिक्षा कुंभ में अर्थव्यवस्था में नवाचार व स्टार्टअप की भागीदारी पर होगा मंथन: Dipti Dharmani
पार्टी हाईकमान को आगामी चुनाव में उन सभी दलित पिछड़ा कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए, जो कांग्रेस की मजबूती में दिन-रात जुटे हुए है। इस बैठक में पूर्व सरपंच होशियार सिंह कंबोज व मांगेराम मोरवाल, कृष्णलाल धानक, अंकित डाबला, सोनू हांडीखेड़ा, सुभाष गुर्जर, विक्की प्रधान, प्रवीन खट्टक, दलजीत सिंह, गुलशन कंबोज, अमित यादव, शमशेर नागर, महावीर सिंह धानक भी मौजूद थे। (Congress Bhawan)