प्रमुख समाजसेवी संस्था जनकल्याण न्यास (रजि.) के अंतर्गत संचालित स्वामी तुरियानंद पतित पावन सेवा प्रकोष्ठ एवं भीष्म पितामह: असहाय, वृद्ध एवं विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधान एवं पूर्व नगर पार्षद ओम बहल की अध्यक्षता में नेहरू पार्क स्थित आरकेपी स्कूल में 200वें मासिक राशन वितरण कार्यक्रम (Ration Distribution Program) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर प्रवीन अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कृपाल सिंह हडंबा वाले ने शिरकत की।
ये भी पड़े– सिरसा में होमगार्ड विभाग का 61 वा स्थापना दिवस (61st Foundation Day) धूमधाम से मनाया
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने कर-कमलों से 110 जरूरतमंद विधवा ओरतों, असहाय वृद्धों एवं विकलांगजनों को राशन वितरित किया। एक जरूरतमंद विद्यार्थी को 2 हजार रूपये की मासिक सहायता प्रदान की, जबकि एक विद्यार्थी को 2500 रुपए की सहायता दी गई। अतिथियों ने न्यास द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा अपनी ओर से भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यातिथि ने कहा कि यह संस्था समाजसेवा क्षेत्र में अनूठी मिसाल कायम कर रही है। जरूरतमंदों के काम आना सबसे बड़ी सेवा है और सुखद अहसास की अनुभूति होती है जब सिरसा जैसी पावन धरा पर जनकल्याण न्यास संस्था निरंतर समाजसेवा कर रही है। इस दौरान चाय, समोसे व लड्डू भी वितरित किए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम में रिटायर्ड डिप्टी सुपरिटेंडेंट रमेश कथूरिया, सेंट्रल बैंक के सेवानिवृत्त कैशियर सुभाष बांसल, राजू शर्मा, सतीश आर्य, देवेंद्र चौपड़ा, सेवानिवृत्त जेई महेश सिंगला का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित धार्मिक सत्संग में रिटायर्ड डिप्टी सुप्रीटेंडेंट रमेश कथूरिया, ओम बहल, कृष्णा देवी व रमेश रानी ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण में आध्यात्मिक रंग भर दिया, वहीं पार्षद सुनील बहल ने देश भक्ति के गीत गाकर देश प्रेम का संदेश दिया। (Ration Distribution Program)
अंत में समिति के प्रधान ओम बहल, सचिव रमेश कथूरिया व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि की स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दाताराम चिंडालिया, रवि अरोड़ा एम.आर., वन विभाग से गौरव परुथी, जतिन अरोड़ा, अभिमन्यु, सतीश खन्ना, रिटायर्ड हेड मास्टर रामेश्वर दास सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में समिति के प्रधान व पदाधिकारियों ने आरकेपी स्कूल के प्रिंसिपल संजीव सिंगल का आभार व्यक्त किया।