ASP Deepti Garg – पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस जहां नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, वहीं जिला पुलिस ने मेडिकल नशा बेचने वालों पर भी पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है । जिला की सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने आज पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में जिला के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे किसी भी सुरत में नशीली दवाई न बचें।
ये भी पड़े– Roadways Employees ने सीएम आवास घेराव को लेकर मीटिंग में बनाई रणनीति
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालकों से कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग करें तथा किसी भी सूरत में नशीली दवाई ना बेचें। सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि नोटिस में आया है कि कुछ लोग दुसरों के रजिस्ट्रेशन पर भी मेडिकल स्टोर चला रहे हैं, जो की पूरी तरह से गैरकानूनी है । उन्होंने कहा कि पुलिस उन मेडिकल स्टोर संचालकों की जांच करवाएगी तथा दुसरे के नाम पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले संचालकों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। (ASP Deepti Garg)
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की अधिकृत पर्ची के बिना दवाइयां बेचने वाले मेडिकल संचालकों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें गांवों में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगा रही है और यदि मेडिकल स्टोर किसी अन्य व्यक्ति के रजिस्ट्रेशन से चलाया जा रहा है, और उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने गांव तथा शहर में स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों पर विशेष ध्यान रखें कि मेडिकल स्टोर संचालक किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,यदि मेडिकल स्टोर संचालक किसी प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेच रहे हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।