आगामी 15 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का सत्र आरंभ होने के साथ ही कांग्रेस विधानसभा में सत्तापक्ष को विभिन्न मुद्दों के आधार पर घेरेगा। इस सिलसिले में कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला द्वारा विधानसभा में क्षतिपूर्ति पोर्टल (Compensation Portal) पर पंजीकरण से संबंधित अहम मुद्दा उठाया जाएगा।
ये भी पड़े– Baba Sarsainath Seva ट्रस्ट के समाजसेवा में प्रयास सराहनीय: थाना प्रभारी धर्मचंद
राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से इस सिलसिले में उपरोक्त मुद्दे से संबंधित जो अहम प्रश्र उठाए जाएंगे उनमें राज्य में बाढ़ के पश्चात क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने हुए नुकसान के लिए कुल कितने लोगों ने पंजीकरण करवाया है तथा खेतों, पशुओं व घरों का पृथक पृथक ब्यौरा क्या है? उपरोक्त मुआवजा किस आधार पर निर्धारित किया गया है तथा उसकी राशि कितनी है? कितने लोगों को मुआवजा दिया गया है तथा कितने लोगों का मुआवजा लंबित है? कितने लोगों के मुआवजे के लिए पंजीकरण किया गया तथा शेष लोगों को मुआवजा कअ तक दिए जाने की संभावना है और इस मामले में सिरसा जिले का ब्यौरा क्या है?
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विधायक शीशपाल केहरवाला ने सरकार ने केवल झूठी वाहवाही बटोरने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल का ढिंढोरा पीटा है जबकि अभी तक भी किसी भी पशु, खेत व घरों को हुए नुकसान की कोई क्षतिपूर्ति नहीं की गई है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि वे विधानसभा में सरकार के मंत्री से ये भी पूछेंगे कि बीती 1 जनवरी 2019 के बाद से राज्य में वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा लाभार्थियों की वर्षवार कुल संख्या कितनी है जिनकी पेंशन बंद हो गई है तथा उक्त पेंशन किस आधार पर बंद की गर्ई है? (Compensation Portal)
साथ ही यह भी पूछेंगे कि सिरसा जिले में ये ब्यौरा क्या है? उन्होंने कहा कि विस में ये भी पूछा जाएगा कि सरकार द्वारा जिला स्तर पर पेंशन बनाने का अधिकार किस अधिकारी को दिया गया है? विधायक केहरवाला ने कहा कि आमजन के हितों से जुड़े मुद्दों को कांगे्रस प्राथमिकता पर उठाएगी और उनके लाभ के लिए जो भी संभव होगा, करेगी।