पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली (Kalanwali) श्री गुरदयाल सिंह द्वारा गांव बिरुवाला गुढा के खेल स्टेडीयम में युवाओं से नशा छोड़ने का किया आह्वान व स्टेडियम में आयोजित कराई खेल प्रतियोगिता ।उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली ने कहा कि डबवाली में पुलिस की टीमें गांवो में जाकर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक कर उन्हें खेलो के प्रति जोड़ रही है।
इसी कड़ी के तहत पुलिस टीम के साथ गांव बिरुवाला गुढा के स्टेडियम में जाकर गांव के युवाओं के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलों से नाता जोड़े तथा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें।
उन्होने स्टेडियम में मौजुद युवाओ को नशे तथा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूक किया और कहा कि युवा उज्जवल भारत का भविष्य है, इसलिए नशे से दूर रहे तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें तथा कड़ी मेहनत कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उप पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब जिला पुलिस डबवाली सभी गांवो में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर और समूचे जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है और कहा कि जिला भर में युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए जिला स्तर पर वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी बास्केटबॉल इत्यादि की टीमों का गठन किया जा रहा है और पुलिस जवान लगातार गांव दर गांव जाकर युवाओं के साथ खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं, जो काफी सार्थक (Kalanwali)
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में मौजुद युवाओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी लोभ अथवा लालच में आकर किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक न करें तथा अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी दूसरे अन्य व्यक्ति के साथ साझा ना करें क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर ठगी का शिकार हो जाते हो सकते हैं इसलिए सावधानी एवं सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है।