Helen Keller – समाज में अनेक प्रकार के लोग रहते हंै। जन्मदिन के अवसर पर नए-नए क्रियाकलाप कर अपनी खुशी को जाहिर करते हंै, लेकिन जब इसी खुशी को दूसरों के लिए समर्पित कर दिया जाए तो उसका मजा ही कुछ और है। ऐसा ही कुछ किया समाजसेविका व भारतीय प्रजापति हिरोज आग्रेनाइजेशन की महिला विंग की जिला प्रधान सुमन वर्मा ने, जिन्होंने अपने जन्मदिन की खुशी को हेलन केलर अंध विद्यालय के विशेष बच्चों के साथ सांझा किया। सुमन वर्मा ने परिजनों के साथ स्कूल में जाकर बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें मिठाइयां व उपहार देकर प्रोत्साहित किया।
ये भी पड़े– याद-ए- मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप (Eye Camp) के 32वें चरण की हुई शुरुआत
विशेष बच्चों ने जन्मदिन के गीत गाकर, तालियां बजाकर एवं नाच गाकर खुशी का इजहार कर सुमन वर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने विशेष बच्चों से मुलाकात की एवं संस्था द्वारा किए जा रहे क्रिया कलापों एवं गतिविधियों का बारीकि से निरीक्षण किया और प्रयासों को सराहा। सुमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से इन बच्चों को हौंसला मिलता है और वे अपने आप को कभी अकेला महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बच्चों से उन्हें बेहद लगाव है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
परिवारजनों के खुशी के अवसर पर वे इस स्कूल में अवश्य आती हंै और अपनी खुशियां इन बच्चों के साथ मिलकर बांटती है, जिससे उन्हें एक सुकून मिलता है। डा. सुमन वर्मा ने बताया कि वे समाजसेवा के क्षेत्र में काफी समय से अग्रणी हंै। समाजसेवा की नि:स्वार्थ व अटूट भावना को देखते हुए ही प्रजापति समाज की ओर से उन्हें भारतीय प्रजापति हिरोज आग्रेनाइजेशन की महिला विंग की जिला प्रधान नियुक्त किया गया और जिस उम्मीद के साथ उन्हें नियुक्ति दी गई है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगी। (Helen Keller)
वर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संस्था को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और वे जरूरतमंद कन्याओं की शादियों से लेकर अन्य किसी भी प्रकार की सहायता हो, तुरंत करते हैं। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे इन बच्चों की सहायता के लिए समय-समय पर जो भी सहायता हो सके, अवश्य करें।