भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग का सीएम बनाने का फैसला स्वागत योग्य है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी (Kapil Soni) एडवोकेट ने बताया कि सरकार के इस फैसले ने उन लोगों के मुंह पर ताले लगाने का काम किया है, जो भाई भतीजावाद का आरोप लगाते थे।
ये भी पड़े– Moscow Grappling विश्व चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने झटके 37 मैडल
सोनी ने कहा कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं। पार्टी के प्रति दिखाई गई प्रतिबद्धता व समर्पित भाव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें सीएम बनाकर आशीर्वाद दिया है। सोनी ने कहा कि उन्होंने काफी संघर्ष किया है, वो 1984 से ही भाजपा के लिए तन-मन-धन से समर्पित भाव से कार्य करते आ रहे हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सोनी (Kapil Soni ने बताया कि जिस प्रकार हरियाणा में ओबीसी का 42 प्रतिशत तबका है और उसी अनुरूप पार्टी ने भाजपा का प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी वर्ग से बनाकर ओबीसी समाज को राजनीति में अह्म भागीदारी देने का काम किया। ठीक उसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी भी सरकार ने ओबीसी वर्ग को महत्व देकर मान बढ़ाया है। सोनी ने कहा कि मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने के पीछे उनकी मेहनत है और पार्टी का आशीर्वाद है।