गुजरात के मेहसाना में चले रहे तलवारबाजी नैशनल गेम्स में किसान नेता संदीप सिंवर शेरपुरा की भांजी दीपांशी (Deepanshi) ने सभी खिलाडिय़ों को मात देकर गोल्ड मैडल पर कब्जा कर अपने परिवार के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है। संदीप सिंवर शेरपुरा ने बताया कि दीपांशी का ये पहला ही नैशनल गेम्स था, जिसमें गोल्ड मेडल हासिल करके 2023 में कुल 4 गोल्ड मैडल हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है।
ये भी पड़े– किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली होगी ऐतिहासिक: नवदीप कंबोज (Navdeep Kamboj)
इस पर उन्होंने टीवी पर इस गेम को देखा था, जिसके बाद उसके मन में आया कि क्यों न इस गेम में हाथ आजमाया जाए। इसके बाद धीरे-धीरे उसकी रूचि बढ़ती गई और आज स्कूल स्तर से शुरू हुआ तलवारबाजी का सफर नैशनल गेम्स तक जा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि खेलों में करियर की अपार संभावनाएं हंै। (Deepanshi)