हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) द्वारा 24 दिसंबर को होने वाली किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली स्थल का दौरा किया और टेंट, साउंड, पानी, पार्किंग आदि की व्यवस्था देखी। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला प्रभारी बजरंग गर्ग ने कहा कि रैली में जनता को बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है और एक मुख्य स्टेज के साथ साथ-साथ दो बड़े स्टेज बनायें गये है। गाड़ियों के लिए पांच जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रैली की देख-रेख के लिए सैकड़ो कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई है।
इस राज में किसान बर्बादी के कगार पर है। सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज करके और आंसू गैस के गोले दाग कर जुल्म करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक की सरकार ने किसानों पर झूठे मुकदमे बनाकर उन्हें जेल में भेजने का काम किया। जबकि किसान देश का अन्न दाता है सरकार ने किसानों को राहत देने की बजाएं किसानों को उत्पीड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान, आढ़ती, मजदूर व हर वर्ग का नागरिक खुश था। किसान की फसल मंडियों में खुली बोली में बिकती थी। (Congress Party)
अब सरकार किसान की फसल खरीदने की बजाएं किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है यह सरकार सिर्फ पोर्टल की सरकार है सरकार का पोर्टल काम करता नहीं है। किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडियों में धक्के खाता रहता है। समय पर ना ही फसल की खरीद हो रही है और ना ही मंडियों से उठान हो रहा है ना ही सरकार की तरफ से समय पर भुगतान हो रहा है। जिसके कारण इस राज में किसान बेहद दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है।