किसान दिवस (Farmer’s Day) के उपलक्ष्य में दि सिरसा स्कूल में किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में बागवानी विभाग के पूर्व अधिकारी नरेंद्र बैनीवाल व फूड टैक्नोलोजिस्ट डा. अमरजीत कुंडू ने शिरकत की। इस मौके पर ओग्रेनिक खेती में अग्रणी किसान वसूंधा बांसल और कालूराम फरवाई सहित अनेक किसानों ने अपनी स्टॉलों के माध्यम से कृषि के ओग्रेनिक उत्पादों की जानकारी दी।
ये भी पड़े– निकाय मंत्री ने प्रदीप रातुसरिया (Pradeep Ratusaria) की लगाई सफाई रिपोर्ट के लिए ड्यूटी