नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में खरी कमाई मेले (Fair) का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. अंजू शर्मा तथा निदेशिका नेहा शर्मा ने आए हुए अतिथिगण अमन लवली मोंगा, मंजू अग्निहोत्री, नीलम भाटिया, गीता कथूरिया व राकेश भाटिया का तिलक व बुक्के देकर स्वागत किया। स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने खाने, पीने, स्टेशनरी, कपड़ों, मसालों तथा गेम्स की स्टॉल लगाई।
ये भी पड़े– अग्रवाल समाज की राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगा अग्रवाल वैश्य समाज (Vaishya Samaj) : बंसल
बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल की तरफ से बाउंसी गेम, घुड़सवारी, ऊंट की सवारी तथा मिनी चिडिय़ाघर का प्रबंध किया गया। प्रत्येक स्टॉल का नाम दस पातशाहियों के नाम के आधार पर रखा गया। इस अवसर पर कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति भी दी गई। गतका टीम द्वारा गतका खेलना काबिले तारीफ था। नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मेले (Fair) का मूल उद्देश्य बच्चों को व्यापार में कितना निवेश करना तथा उससे होने वाले हानि-लाभ के बारे में बताना था। सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी स्टॉल का सामान बेचने के लिए बहुत उत्साहित थे। सभी ने इस मेले का बहुत आनंद लिया। मेले में सभी विद्यार्थी, स्टाफ तथा अभिभावकगण उपस्थित थे।