सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा (Gopal Kanda) का जन्मदिन समारोह श्री बाबा तारा जी कुटिया परिसर स्थित सत्संग हॉल में आयोजित किया गया। अपने प्रिय विधायक को बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए हर गांव और शहर से हजारों बच्चे, युवा, महिलाएं पहुंचे। इस मौके पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हजारों रोगियों ने लाभ उठाया। शिविर में सीटी स्कैन एमआरआई, एक्सरे निशुल्क करवाए गए तो दवाइयां और चश्में भी फ्र ी दिए गए। रक्तदान शिविर में रक्त देने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई थी। सैकडों समर्थकों ने केक कटवाई।
श्री तारकेश्वरम धाम परिसर स्थित सत्संग स्थल पर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया। सबसे पहले गोपाल कांडा, धर्मपत्नी सरस्वती कांडा, गोबिंद कांडा, सरिता कांडा, संगीता कांडा, राधेश्याम कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा और लाभांशी के साथ श्री बाबा तारा जी की कुटिया में पूजा अर्चना की और शिवालय में जाकर अभिषेक किया। इसके बाद वे आयोजन स्थन पर पहुंचे। सुबह दस बजे से ही लोगोंंं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। हालात ये हो गए कि बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की लंबी लंबी कतारें लग गई।
ये भी पड़े– स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने में भाजपा-जजपा सरकार नाकाम : कुमारी सैलजा (Kumari Selja)
सबसे पहले गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने रिबन काटकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। अलिशबा ने रिबन कटवाया। इस शिविर में आर्टमिस अस्पताल गुरूग्राम के विशेषज्ञ चिकित्सक डा.सुमित सिंह चीफ न्यूरोलॉजिस्ट, डा. संदीप चौहान हेड आर्थोेपेडिक, डा. एमए मीर हेड ग्रेस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट, लिवर एंड डायजेस्टिव डिसीज, डा.मुकेश पाटेकर यूनिट हेड आंकोलॉजी,कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. रूचि शर्मा, न्यूरोलाजिस्ट डा. विवेक वरूण, दंत रोग विशेषज्ञ डा. हेमंत अरोडा, डा. विशाखा अरोडा और डा. प्रदीप सिंह एमएस आप्थेमोलॉजिस्ट, डा.दीपक सचदेवा ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में ह्दय रोग, हड्डी रोग, न्यूरो रोग, पेट संबंधी रोग, नेत्र रोगी ज्यादा पहुंचे।
इस अवसर पर विधायक गोपाल कांडा ने शिविर में सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गोबिंद कांडा ने सरकारी स्कूली बच्चों और जरूरतमंद बच्चों को 40 हजार जर्सियां वितरण की।श्री सालासर धाम की ओर से गोपाल सर्राफ और उनकी टीम ने गोपाल कांडा को उपहार भेंट कि ए। साथ ही प्रगति के प्रतीक दौड़ते घोड़े की प्रतिमा भेंट की। हर व्यक्ति उन्हें बुकें, फूल भेंट कर रहा था और मालाएं पहना रहा था।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ऐसा लग रहा था कि पूरा जिला ही उन्हें बधाई देने के लिए उमड़ पड़ा हो। बच्चों, युवाओं, और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता भी बधाई देने पहुंचे। यह आयोजन किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं था। इस बार के आयोजन में जुटे समर्थकों की भीड़ ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा सभी का स्वागत कर रहे थे और आयोजन पर पूरी नजर हुए थे। तो दूसरी ओर पूनम सेठी पूरी व्यवस्था संभाले हुए थी। (Gopal Kanda)
उधर वीरवार शाम को विधायक सुप्रीमो गोपाल कांडा के जन्मदिन पर रानियां रोड पर श्री तारकेश्वरम धाम स्थित अलख निरंजन भवन में श्री जीण माता का मंगल पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कांडा परिवार ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर आशीष देशवाल चंडीगढ़ और उनकी टीम ने एक के बाद एक अनेक भजजों की प्रस्तुति दी। जीण माता की आरती के बाद सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।
गोपाल कांडा (Gopal Kanda) -धर्मपत्नी सरस्वती कांडा ने यह पूजा अर्चना संपन्न करवाई। बाद में गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा ने भी पूजन किया। कांडा परिवार की ओर से मां को 16 श्रृंगार भेंट किया । इसके बाद आशीष देशवाल चंडीगढ़ ने श्री गणेश वंदना पेश की। इसके साथ ही उन्होंने पितृों को समर्पित भजन पेश किए। इसके बाद में आशीष देशवाल और अन्य ने श्री जीण माता, श्री बालाजी, मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं की महिमा का गुणमान भजनों के माध्यम से किया।