2024 कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल 2024 – Rashifal 2024
मेष राशि 2024
वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति राशि में स्थित होने का बहुत लाभ मिलेगा. इससे आपको समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी और आपकी निर्णय क्षमता मजबूत होगी. शनि आपके एकादश भाव में रहेंगे जो आपको पक्की आमदनी प्रदान करेंगे और आपकी इच्छाओं की पूर्ति में सहायक बनेंगे. राहु की उपस्थिति द्वादश भाव में होने से आपके विदेश यात्राओं के योग बनेंगे. हालांकि इसी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा
वृष राशि 2024
वर्ष 2024 की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति द्वादश भाव में बने रहकर खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे. लेकिन आप धर्म कर्म और अच्छे कार्यों में भी लगे रहेंगे. 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में आ जाएंगे तब इन समस्याओं में कमी आएगी. लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. योगकारक ग्रह शनि के पूरे वर्ष दशम भाव में रहने से आप मेहनत भी कराएंगे और अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा. भाग्य और कर्म का संबंध बनने से आपको अपने करियर में राज योग का प्रभाव मिलेगा. करियर में उन्नति होगी.
2024 कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल 2024 – Rashifal 2024
मिथुन राशि 2024
मिथुन राशि वालों के लिए वर्ष 2024 वैवाहिक जीवन के लिए काफी अच्छा रहेगा. गृहस्थ सुख में वृद्धि के योग हैं और जीवनसाथी को अथवा जीवनसाथी से धन लाभ के योग बनेंगे. संतान चिंता रह सकती है और छाती के रोग परेशान करेंगे
कर्क राशि 2024
कर्क राशि के जातकों को इस वर्ष नौकरी में औसत परिणाम प्राप्त होंगे, क्योंकि शनि इस पूरे वर्ष आपके अष्टम भाव में रहने वाले हैं. अष्टम भाव में शनि आपके लिए नौकरी में कुछ परेशानियां और चुनौतियां की वजह बन सकते हैं. आपको नौकरी में अचानक से स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है और कुछ जातकों को नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है.
ये भी पड़े–Today’s Horoscope 31st December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 31 दिसंबर २०२३
सिंह राशि 2024
सिंह राशि के जातकों के लिए यह वर्ष लगभग हर तरह से लाभदायक रहने वाला है. क्योंकि इस वर्ष उन्हें आमदनी के नए स्तोत्र मिलेंगे. शनि कुंडली के सातवें भाव में विराजमान होंगे, जिस कारण उनकी आमदनी में वृद्धि होगी. इस वर्ष आपकी आमदनी में आपकी सोच से ज्यादा बढ़ोतरी होगी. जो लोग कर्ज़ की स्थिति में थे, उनके कर्ज खत्म होंगे. जो लोग किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे, उन्हें इस वर्ष राहत मिलेगी
कन्या राशि 2024
वर्ष के शुरुआत में शनि का कुंभ राशि में गोचर आपके करियर के मामले में अच्छा साबित होगा. प्रतिस्पर्धा में आपको विजय मिलेगी. व्यापारी वर्ग के लिए वर्ष की शुरुआत बहुत बढ़िया रहेगी. कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. राहु और केतु इसमें आपके लिए सहायक होंगे या संपर्क बाहर विदेश से भी हो सकते हैं. इन संपर्कों से व्यापार में उन्नति होगी
तुला राशि 2024
दूसरे भाव में शुक्र और बुध मीठा बोलने वाला बनाएंगे जिससे आप अपने प्रियतम और किसी को भी अपना बनाने में सफल रहेंगे. वर्ष के बीच-बीच में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. वैवाहिक संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी. सप्तम भाव में देव गुरु बृहस्पति महाराज आपको पूरे वर्ष की शिक्षा दे जाएंगे और आप जितना अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और जीवन साथी को महत्व देंगे, उतना ही आपका वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वृश्चिक राशि 2024
साल की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी. नौकरी में उन्नति, विदेश यात्रा में सफलता, शत्रुओं पर जीत और आर्थिक लाभ, मतलब कह सकते हैं कि आपके लिए साल 2024 की शुरुआत वैसी ही होगी, जैसा कि सभी चाहते हैं. अप्रैल तक गुरु छठें भाव में रहेंगे. इस दौरान आप विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. नयी परियोजना में आप आसानी से डील कर पाएंगे. मई से गुरु का गोचर आपके व्यवसाय को बहुत अच्छा रखेगा.
2024 कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल 2024 – Rashifal 2024
धनु राशि 2024
शनि पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहकर आपको साहस और पराक्रम देंगे. यदि आप इस वर्ष अपने आलस्य को छोड़ देंगे तो जीवन में बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे. राहु पूरे वर्ष आपके चौथे और केतु दशम भाव में बने रहेंगे जिससे करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और पारिवारिक संबंधों में भी रस्साकशी की स्थिति बन सकती है.
मकर राशि 2024
शनि दूसरे भाव में पूरे वर्ष बने रहने के कारण आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाते रहेंगे. आप चुनौतियों से डरेंगे नहीं और उनका डटकर सामना करेंगे. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. गुरु 1 मई तक चौथे भाव में रहकर पारिवारिक जीवन में खुशियां लेकर आएंगे और करियर को भी सफलता देंगे.
कुंभ राशि 2024
राशि स्वामी शनि आपकी ही राशि में पूरे वर्ष बने रहेंगे. यह आपके लिए हर तरीके से शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपके जीवन में अनुशासन बढ़ेगा. आप हर काम को पूरी लगन और मेहनत से करेंगे जिससे कार्य क्षेत्र में भी अपना अच्छा स्थान बना पाएंगे. आपकी मेहनत आपको अन्य लोगों से आगे रखेगी
मीन राशि 2024
आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से ही आपके दूसरे भाव में रहेंगे और आपके धन और आपके कुटुंब की रक्षा करेंगे. आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी जिससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे. धन संचित करने में आपको सफलता मिलेगी. केवल इतना ही नहीं, ससुराल पक्ष से भी आपके संबंध बढ़िया होने लगेंगे.
2024 कैसा रहेगा, जानते हैं राशिफल 2024 – Rashifal 2024 by Nav Times News