पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में 28, 29, 30 दिसंबर को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव (Youth Festival) का आयोजन किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की छात्राओं ने मिल्ट प्रोडक्शन प्रोजेक्ट विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
विजेता टीम को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व आयोजकों की ओर से इस टीम को 1 लाख 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम में कक्षा 11वीं मेडिकल की जान्हवी, रिया और इसी कक्षा के नॉन मेडिकल की पलक, चारवी व स्तुती शामिल है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव (Youth Festival) 2023 में प्रदेश भर से 26 टीमों ने भाग लिया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की टीम ने मिल्ट प्रोडक्शन प्रोजेक्ट विज्ञान प्रदर्शनी बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया।