हिसार मण्डल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकान्त जाधव ने आज गाँव झोरडनाली सहित ज़िले के पांच गावों को ड्रग्स मुक्त (Drug Free) घोषित किया। झोरड़नाली गाँव में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में एडीजीपी ने ज़िला के गाँव झोरड़नाली, केलनिया, धनुर, चामल व जण्डवाला जाटान को ड्रग मुक्त गांव घोषणा किया । इस अवसर पर ग्राम की पंचायतों को एडीजीपी ने प्रशंसा पत्र सहित ड्रग मुक्त अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीकान्त जाधव ने कहा कि लोगो की दृढ़ इच्छाशक्ति और हौसलें के बल पर आज सिरसा के 05 गाँवो को पंचायतों व सभी ग्रामीणों ने मिलकर अपने गांवो ड्रग मुक्त गाँव बनाया हैं।
इन गावों पंचायत ने वह सभी ग्रामीणों ने पुराने ढर्रे से अलग हटकर नई सोच नई ऊर्जा के साथ सामूहिक रूप से काम करते हुए अपने गांव की छवि को उज्जवल करने के लिए जो प्रयास किया है,निसंदेह काबिले तारीफ है व अन्य पंचायतो के लिए प्रेरणादाई है। इन पंचायतों से अन्य पंचायतो को सीख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि अपने-अपने गांव की समस्याओं के निवारण के लिए हमें किसी का इंतजार करने की जरूरत नहीं वल्कि हौसले के साथ हमें ही उन समस्याओं को खत्म करने के लिए आगे बढ़ना होगा।
ये भी पड़े– हरियाणा पुलिस में सिलिंग प्लान (Sealing Plan) अभियान का उद्देश्य अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना
यहां के युवाओं ने ख़ुद को पढ़ाई और खेलों से और यहाँ के बड़ों ने ख़ुद को काम-धंधे व खेती-बाड़ी से जोड़कर नशे को अलविदा करने का संकल्प किया है और दूसरे गावों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने है । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज ने कहा किसी भी दिशा में हम निष्ठा के साथ काम करेंगे हमें सार्थक परिणाम भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने बढ़ते नशे का प्रचलन एक बड़ी चुनौती है,अगर समय पर इस दिशा में ध्यान देकर काम नहीं किया गया तो यह समस्या आने वाले समय में नियंत्रण से बाहर हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह किसी एक विभाग,एक व्यक्ति की समस्या नहीं है,ये सारे समाज की समस्या है, इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर लंबी लड़ाई लड़नी पड़गी । (Drug Free)
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज ने कहा कि हम ऐसा काम नहीं कर सकते जिससे हमारे मां-बाप की आंखों में आंसू आए यह हमारी संस्कृति है, इस एक बात पर भी गौर कर ले तो हमें सारी समस्याओं व गलत रास्तों से बचा जा सकता हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व आमजन से एडीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने स्तर पर दिशा में कार्य करें, आप अपने स्वयं को व अपने घर परिवार को इस बुराई से दूर रख कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देकर सही दिशा में काम करने का संकल्प लिया ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि यदि आप लोग प्रयास करेगे तो बदलाव अवश्य आएगा और उसके साकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने कहा कि बदलाव के लिए बोलना सही राह पर चलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी नशे के ख़िलाफ़ सजग रहे, सचेत रहे और ज़िम्मेवारी से कार्य करेंगे तभी हम नशे जैसे राक्षक को हरा सकते है। इसलिए ज़िले का हर युवा यह प्रण ले कि वह न तो नशा करेगा और न ही किसी को नशा करने देगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें लगातार पूरे इलाक़े के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। (Drug Free)
जहां पुलिस ने नशा तस्करों के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त मुहिम छेड रखी है वहीं नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रखा है। पुलिस गाँव- गाँव जा कर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक कर रही है। इसके लिए हर स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को धाकड़ कार्यक्रम से जोड़ रही है। इस अवसर पर सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत भूषण ने भी जनसमूह को संबोधित किया व कहा कि यदि उनके आस-पास कोई व्यक्ति नशा करते हुए या नशा बेचते हुए नज़र आता है तो अपने पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दे। आपकी ज़रा सी पहल किसी व्यक्ति के जीवन को तबाह होने से बचा सकता है।
इस अवसर पर आसपास गांवों के काफी सरपंच व मौजिज लोगों व ग्रामिणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं की भारी उपस्थिति ने दर्शाया की महिलाएं भी अपने गांव की छवि सुधारने के लिये अपने गांव को ड्रग मुक्त (Drug Free) बनाने के लिए बड़ी भूमिका अदा कर रही है। मुख्य अतिथि का स्वागत व धन्यवाद सरपंच झोड़नवाली विजय कुमार ने किया। इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
इस आयोजन मे नशा मुक्त गांव बनाने की दिशा मे अहम योगदान देने पर लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर .. गांव केलनिया के सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमार, गांव चामल के सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार, धनुर के सरपंच चिमनलाल,जांडवाला जाटान सरपंच प्रतिनिधि सरदूल सिंह सहित एक दर्जन गांवों के सरपंच, महिला शक्ति सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रस्सा कस्सी का मैच भी गांव में करवाया गया एडीजीपी व पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में बहुत ही रोचक रहा। यह मैच गांवो के युवाओं को खेल की तरफ प्रेरित करने के लिए मकसद से करवाया गया.। इस मैच में गांव झोरड़नाली की टीम ने बाजी मारी ।..