Today’s Horoscope 11th January 2024 | आज का राशि फल दिनांक 11 जनवरी 2024
11 जनवरी 2024 पौष कृष्ण अमावस्या गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 पौष कृष्ण अमावस्या गुरुवार, ईस्वी 11 जनवरी 2024, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 34 मिनट से 13 बजकर 53 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त कोई नही।
चतुर्दशी तिथि रात्रि 20 बजकर 13 मिनट तक उपरांत अमावस्या रहेगी।
मूल नक्षत्र रात्रि 19 बजकर 40 मिनट तक उपरांत पूर्वाषाढ़ नक्षत्र रहेगा।
ध्रुव योग रात्रि 21 बजकर 16 मिनट तक उपरांत व्याघात योग रहेगा।
विष्टि करण प्रातः 09 बजकर 24 मिनिट तक उपरांत शकुन करण रहेगा।
01 जनवरी से 31 जनवरी तक के व्रत एवं त्योहार
11 गुरुवार- पौष अमावस्या, दर्श अमावस्या
12 शुक्रवार- स्वामी विवेकानंद जयंती, चंद्र दर्शन
13 शनिवार- लोहड़ी
14 रविवार- विनायक चतुर्थी
15 सोमवार- पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
16 मंगलवार- माघ बिहु, स्कंद षष्ठी
17 बुधवार- गुरु गोबिंद सिंह जयंती
18 गुरुवार- मासिक दुर्गाष्टमी, शाकम्भरी उत्सव आरंभ
21 रविवार – पौष पुत्रदा एकादशी
22 सोमवार- कूर्म द्वादशी
23 मंगलवार- प्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 गुरुवार- पौष पूर्णिमा व्रत, शाकम्भरी पूर्णिमा
26 शुक्रवार- गणतंत्र दिवस, माघ प्रारंभ
29 सोमवार- संकष्टी चतुर्थी
Today’s Horoscope 11th January 2024 | आज का राशि फल दिनांक 11 जनवरी 2024
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 07 बजकर 17 मिनट से 08 बजकर 36 मिनट तक
चर 11 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 34 मिनट से 13 बजकर 54 मिनट तक
अमृत 13 बजकर 54 मिनट से 15 बजकर 13 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर रात्रि 11 बजकर 05 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा धनु राशि पर रात्रि 11 बजकर 05 मिनट तक उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।
मेष- दिन आपका अच्छा जाएगा। शत्रु भी आज मित्रवत व्यवहार करेंगे। कार्यालय में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा एवं उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कोई खोई वस्तु आज आपको मिल सकती है।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 10th January 2024 | आज का राशि फल दिनांक 10 जनवरी 2024
वृषभ- भूमि, भवन, मीडिया, फ़िल्म क्षेत्र में निवेश से आज लाभ के संकेत है, महिला मित्रो से लाभ मिल सकता है, ध्यान रहे आपकी इमेज सही रहे, आप पर गलत आरोप लग सकते है।
मिथुन- आज सवास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जीवन साथी की और से आज शुभ समाचार आपको मिल सकते है, आज मन अशांत रहेगा, क्रोध पर नियंत्रण रखें।
कर्क- शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज अच्छा समय है। विदेश यात्राओं के योग बन रहे हैं। आज नए लोग संपर्क में आ सकते है। राजनीति से जुड़े लोग आज सावधान रहें।
सिंह- आज अपनी सेहत का ध्यान रखें। आज संतान मान बढ़ने वाला काम करेगी। परिजनों के साथ आज अच्छा दिन बीतेगा। आज ज्यादा समय मौन धारण करें।
कन्या- आज आपको विशेष सम्मान के योग है, कही से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते है, झगड़े एवं विवाद से बचे, स्वास्थ्य का पाया कमजोर राह सकता है, खान पान का ध्यान रखें
तुला- उच्च शिक्षा के लिए संतान के विदेश योग है। स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है। आर्थिक रूप से व्यापार में लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में लापरवाही ना रखें।
वृश्चिक- आज मानसिक तनाव ना ले। प्रातःकाल का समय ठीक नही। मित्रो के साथ बाहर प्रवास का कार्यक्रम बन सकता है। आज आर्थिक स्थिति में कुछ बदलाव होगा, आज मन शांत रखे।
धनु- मान-सम्मान में वृद्धि होगी। निवेश से लाभ की प्राप्ति होगी। दोस्तों के साथ कोई साझेदारी ना करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। आज पुराने दोस्त से मुलाकात होगी।
मकर- पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। आपके विदेश यात्रा करने के योग बन रहे हैं। आज का काम आपको भविष्य में तरक्की देगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ- आज व्यर्थ के तनाव से बचें। किसी पर भी गुस्सा ना करें। खान पान के क्षेत्र में विशेष लाभ होंगे। कार्यक्षेत्र में बदलाव के संकेत है, वाहन खरीदने के योग है ।
मीन- आज आपको आर्थिक रूप से लाभ होंगे। आज दोस्तों का आपको सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में लाभ होगा। आप किसी की भी आलोचना ना करें, बहस से बचे।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095