पुलिस (Police) अपना काम जितनी सरलता के साथ करेगी, उसकी कार्यप्रणाली उतनी ही कुशल होगी । इसलिए किसी भी अपराध में जब किसी अभियुक्त को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया की जा रही हो तो तहरीर में साक्ष्यों का आंकलन सही और सरल भाषा में किया जाए । यह बाद बीते दिवस पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने स्थानीय पुलिस लाइन स्थित प्राशासनिक ब्लॉक के सभागार में हिसार मंडल के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही ।
बैठक में हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, जिला सिरसा के एसपी विक्रात भूषण, फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी, पुलिस जिला ड़बवाली के एसपी सुमेर सिंह, पुलिस जिला हांसी के एसपी मकसूद अहमद व जिला जींद के एसपी सुमित कुमार सहित सभी एएसपी व डीएसपी उपस्थित थे । डीजीपी सिरसा जिले के अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार देर सांय आयोजित इस बैठक में हिसार मडंल स्तर के पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि महिला विरोधी व नशे से संबंधित अपराध के खिलाफ पुलिस (Police) पूरी संवेदनशीलता व सख्ती के साथ कार्य करे । एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट के तहत हुए अपराधों पर कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करे । नशा व गैर कानूनी हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए । प्रदेश की सीमा के भीतर अवैध हथियार व नशे का सामान लाने वाले हर तस्कर के मन में पुलिस का भय व्याप्त होना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम न्याय दिलाना है । इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशानी ना हो और दोषी व्यक्ति कानून के शिकंजे से ना बच सके । इसका एक ही तरीका है कि हम अपनी अनुसंधान प्रक्रिया का सरलीकरण करें और वैज्ञानिक तकनीकों को अपनी अनुसंधान प्रक्रिया में शामिल करके इसे सक्षम बनाएं ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैठक में डीजीपी ने हिसार मंडल के सभी जिलों के आबकारी व जुआ अधिनीयम, 498 ए आईपीसी, कोर्ट में विचाराधीन मामले, एनडीपीएस एक्ट, ग्राम प्रहरियों की गत चार महिनो के दौरान उपलब्धिया व उनके द्वारा विभिन्न अपराधों को रोकने बारे की गई कार्यवाही की समीक्षा, महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों की समीक्षा की । उन्होंने इन सभी विषयो पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए । (Police)
हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने बताया कि मंडल स्तर पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है । हिसार मंडल में अब तक 4402 ड्रग तस्कर चिन्हित किए गए है जिनमें से 925 को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । अब तक 4854 नशा पीडितों की पहचान करके उनको रीहैबिलिटेट किया जा रहा है । महिला एवं कमजोर तबके के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है ।
एडीजीपी द्वारा मंडल स्तर पर ग्राम प्रहरीयों द्वारा किए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मंडल स्तर पर 22 मामले, आर्म्स एक्ट के 13 मामले, जुआ अधिनीयम के तहत 44, आबकारी अधिनियम के 227 मामले, बेल जंपरो के संदर्भ में 69 मामले, मोस्ट वांटिड अपराधियों के तीन मामलो एंव अन्य 21 विभिन्न मामलों पर कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा कि मंडल पुलिस विभाग के एक-एक अधिकारी व कर्मचारी मंडल में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है । (Police)