अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा की अनुशंसा पर श्याम भक्त एवं अरोड़ा एकता परिवार के संरक्षक सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा (Satish Arora) को सिरसा जिले के जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को सिरसा जिले में आने वाली सिरसा, डबवाली, रानियां, कालांवाली, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों एवं कार्यकारिणीयों के गठन की जिम्मेवारी भी सक्रिय एवं वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशविरा करके करने की दी गई
ये भी पड़े– मोहित शर्मा ने’घर घर कांग्रेस (Ghar Ghar Congress) – हर घर कांग्रेस’ की शुरुआत गांव बाजेकां से की
ज्ञात हो कि सिरसा जिला के अंतर्गत आने वाली डबवाली विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन पिछले माह ही विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर द्वारा किया जा चुका है। अत: अब शेष 4 विधानसभाओं में कार्यकारणीयों के गठन की जिम्मेवारी नवनियुक्त अध्यक्ष के पास शेष है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा और राष्ट्रीय महासचिव सूर्यवंशी ज्योति कमल हांडा का आभार जताया और उनको विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने मुझ पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा और उम्मीद से अधिक कार्य करके दिखाऊंगा।
सिरसा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति का संगठन के पंजाब प्रदेश के युवा प्रदेशाध्यक्ष सूर्यवंशी अंकुश फुटेला, जिला प्रभारी सूर्यवंशी राजेश ठकराल, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी सुरेंद्र मुलड़ी, जिला महिला अध्यक्षा सूर्यवंशी पूजा लूथरा सचदेवा पार्षद, जिला प्रभारी डॉ0 हरीश रहेजा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी नरेन्द्र भठेजा, सूर्यवंशी सोनू कुक्कड़, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी सरदार शंकर सिंह गोगिया (Satish Arora)
सूर्यवंशी कृष्ण लाल विज, विधानसभा अध्यक्ष सूर्यवंशी परमजीत कोचर, सूर्यवंशी रजनेश बहल, सूर्यवंशी मनोहर सचदेवा, सूर्यवंशी जगदीश गुलाटी, विधानसभा महिला अध्यक्ष सूर्यवंशी रजनी कालड़ा, पंजाब प्रदेश अरूट सेना के उपाध्यक्ष सरदार अरविंद चावला, जिला सेनानायक सूर्यवंशी अमन डोडा, जिला प्रभारी सूर्यवंशी कृष्ण छाबड़ा, जिला अध्यक्ष सूर्यवंशी डॉ0 रोहित नारंग अधिवक्ता, विधानसभा अरूट सेना सेनानायक सूर्यवंशी अशोक कुक्कड़, महिला विधानसभा अध्यक्षा सूर्यवंशी अचला ढींगड़ा, सूर्यवंशी ममता जसूजा, सूर्यवंशी अतिंद्र पाल सिंह तिन्ना ने सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा को बधाई दी और संगठन के लिये अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी। सूर्यवंशी सतीश अरोड़ा जी इसके अलावा भी कई अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ से जुड़े हुए है।