अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा सिरसा द्वारा स्वर्गीय श्वेता बांसल पत्नी केसर बांसल पंजुआना वाले की प्रथम पुण्य स्मृति में सेठ तुलाराम धर्मशाला में सिलाई सेंटर का उद्घाटन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओडिशा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा सतीश अग्रवाल ने शिरकत की। प्रो. गणेशीलाल (Ganeshilal) ने कहा कि सिलाई सेंटर में महिलाएं व युवतियां सिलाई-कढ़ाई का काम सीखकर अपना रोजगार शुरू कर पाएंगी। केसर बांसल परिवार की ओर से पुण्यतिथि पर यह बहुत ही नेक कार्य शुरू किया गया है
ये भी पड़े– सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में देश का किसान (Farmers) 13 फरवरी को करेगा दिल्ली की ओर कूच
सिलाई सेंटर जरूरमंद महिलाओं के लिए रोजी-रोटी व आय का साधन भी बनेगा। यहां से महिलाएं सिलाई आदि का कार्य सीखकर खुद अपने पैरों पर खड़ी होगी और अन्य जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई से संबंधित कार्य सिखाकर उन्हें भी रोजगार उपलब्ध करवाने का काम करेंगी। प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि सिलाई सेंटर को चलाने में किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो वे तन-मन-धन से सहयोग करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता व प्रेमसुख बांसल पंजुआना वाले ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्रवधू श्वेता बांसल की पुण्यतिथि पर कंगनपुर रोड फौजी चौक के निकट सिलाई सेंटर का शुभारंभ करवाया है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य लोगों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं श्याम भक्त मनीष सिंगला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनिवास गोयल, राष्ट्रीय महामन्त्री हरिओम गर्ग, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विद्यासागर अग्रवाल, समाज सेवी राजिंदर गनेरीवाला, सालासर धाम सिरसा के प्रधान गोपाल सरार्फ, अग्रवाल सभा के पदाधिकारी अनिल सर्राफ , अंजनी कनोडिया, अश्वनी बंसल, भीम सिंगला, अशोक गोयल एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट, निशिकांत मरोदिया, जय प्रकाश भोलूसरिया, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा जिला सिरसा की महिला अध्यक्ष सविता बांसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र बांसल, रजनीश बांसल, उपाध्यक्ष नीलकमल सिंगला, पवन गर्ग, महामंत्री अनिल जमालिया, महेश बांसल, संगठन मंत्री केसर बांसल, कोषाध्यक्ष सुशील सरार्फ, महिला प्रभारी मधु साहेवाला मौजूद रहे। (Ganeshilal)