Today’s Horoscope 1st February 2024 | आज का राशि फल दिनांक 1 फरवरी 2024
01 फरवरी 2024 माघ कृष्ण षष्ठी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 माघ कृष्ण षष्ठी गुरुवार, ईस्वी 01 फरवरी 2024, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 14 बजकर 02 मिनट से 15 बजकर 24 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 02 मिनट तक।
षष्ठी तिथि मध्याह्न 14 बजकर 06 मिनट तक उपरांत सप्तमी रहेगी।
चित्रा नक्षत्र रात्रि 03 बजकर 49 मिनट तक उपरांत स्वाति नक्षत्र रहेगा।
धृति योग मध्याह्न 12 बजकर 26 मिनट तक उपरांत शूल योग रहेगा।
वनिज करण मध्याह्न 14 बजकर 06 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
01 फरवरी से 28 फरवरी तक के व्रत एवं त्योहार
Today’s Horoscope 1st February 2024 | आज का राशि फल दिनांक 1 फरवरी 2024
06 फरवरी, मंगलवार, षटतिला एकादशी
07 फरवरी, बुधवार, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 फरवरी, गुरुवार, मासिक शिवरात्रि
09 फरवरी, शुक्रवार, माघ अमावस्या
13 फरवरी, मंगलवार, कुम्भ संक्रांति
14 फरवरी, बुधवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
20 फरवरी, मंगलवार, जया एकादशी
21 फरवरी, बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 फरवरी, शनिवार, माघ पूर्णिमा व्रत
28 फरवरी, बुधवार, संकष्टी चतुर्थी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 07 बजकर 13 मिनट से 08 बजकर 35 मिनट तक
चर 11 बजकर 18 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 40 मिनट से 14 बजकर 02 मिनट तक
अमृत 14 बजकर 02 मिनट से 15 बजकर 24 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर मध्याह्न 14 बजकर 32 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा कन्या राशि पर मध्याह्न 14 बजकर 32 मिनट तक उपरांत तुला राशि पर संचार करेगा।
मेष- सफलता का प्रतिशत उम्मीद से बेहतर बना रहेगा. बड़ों का सहयोग मिलेगा. पैतृक मामले बनेंगे. इनोवेटिव बने रहेंगे. स्मरण क्षमता को बल मिलेगा. दिन उत्तम फलकारक.
ये भी पड़े-Building Bridges – दो दिवसीय अनुवाद कार्यशाला
वृष- शुभ कार्यों में अपेक्षा से अधिक योगदान देंगे. दान धर्म में रुचि बनी रहेगी. रिश्तों को निभाने में आगे रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन की रूपरेखा बनेगी. दिन सामान्य से शुभ फलकारक.
मिथुन- अधिकाधिक समय करियर कारोबार को देने की सोच रहेगी. गरिमापूर्ण और अनुशासित व्यवहार से आगे बढ़ने में आसानी होगी. सौदेबाजी में बेहतर बने रहेंगे. दिन शुभ.
कर्क- दाम्पत्य में त्याग, पवित्रता और आदर्शभाव को बढ़ेगा. जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. संपत्ति एवं भूमि-भवन के मामले बनेंगे. अपनों को सुनने की आदत बढ़ाएं.
सिंह- भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. सक्रियता और समझदारी से सभी क्षेत्रों में अच्छा करेंगे. धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. विरोधी स्वत: शांत रहेंगे. दिन पुण्य फल को देने वाला.
कन्या- सहजता और सावधानी से आगे बढ़ते रहें. नया करने से बेहतर है जो अच्छे से आता है उसे प्राथमिकता दें. चूक से बचें. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. आकस्मिक लाभ संभव.
तुला- जीवन साथी उम्मीद से अच्छा करेगा. उसके त्याग, प्रेम और सहयोग से प्रभावित रहेंगे. पारिवरिक मामलों में व्यस्तता बनी रह सकती है. प्रत्युत्तर में जल्दबाजी से बचें. दिन शुभकर.
वृश्चिक- साहस, पराक्रम और परिश्रम को प्राथमिकता मिलेगी. खर्च एवं निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है. सावधानी से आगे बढ़ते रहें. बंधुजनों का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है.
धनु- लक्ष्य के प्रति इतने समर्पित हो सकते हैं कि बाकी बातें अनसुनी कर सकते हैं. मेहमानों का यथासंभव सम्मान और स्वागत करें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. दिन उत्त्तम फलकारक.
मकर- व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे. इनमें कुछ प्रयास ऐसे भी हो सकते हैँ जिनसे करीबी असहमत हों. उन्हें समय दें और बहस से बचें. दिन शुभकारक.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुम्भ- व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्तता बनी रह सकती है. सूचना एवं संपर्क बेहतर रहेगा. रिश्तों को संवारने में सफल रहेंगे. खर्च पर ध्यान दें. आलस्य से बचें. दिन शुभ फलकारक.
मीन- धन्यधान्य की अनुकूलता बनी रहेगी. आर्थिक उपलब्धियों को बनाए रखने में सफल रहेंगे. अपनों के साथ स्मरणीय पलों को साझा कर सकते हैं. दिन उत्तम फलकारक. निर्णय क्षमता बढ़ेगी.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095