पुलिस (Police) अधीक्षक डबवाली के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व में वाछिंत व भगोंड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कालांवाली पुलिस द्वारा एक पुराने चौरी के मामले की गुथी सुलझाने में सफलता हासिल की है । मामले में दो आरोपीयों को गिरफतार कर चौरी किये गये एक इनवर्टर व एक बैटरी को बरामद कर लिया गया है ।
ये भी पड़े– भाजपा नेता भूपेश मेहता (Bhupesh Mehta) ने बजट को बताया सर्वहितकारी
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी कालांवाली सब इन्सपैक्टर रामफल ने बताया कि दिनाकं 11.05.2023 को सर्वजीत कौर पत्नी श्री सरदूल सिंह निवासी गांव असीर कि शिकायत पर आगंनवाडी से सोलर ईनवैटर व बैटरी चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । जो मामले में जाँच के दौरान दो व्यकितयों को गिरफतार किया गया है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गिरफतार किये गये आरोपीयों की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ गगी पुत्र सुरजीत सिंह वासी असीर व गुरजीत सिंह पुत्र रेशम सिंह वासी ढाणी मोडी के रुप में हुई है । आरोपीयों के कब्जा से आगंनवाडी से चोरी किये गये इनवर्टर व बैटरी को बरामद कर कब्जा पुलिस (Police) में लिया गया है और पकड़े गये आरोपीयों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा रिमान्ड के दौरान गहनता से पुछताछ की जायेगी ।