अग्रवाल पार्क (Aggarwal Park) ट्रस्ट की ओर से नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत खिलाडिय़ों को बैडमिंटन किट बांटने के लिए अग्रवाल पार्क ट्रस्ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शिरकत की। इस मौके पर एसपी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई मुहित सराहनीय है।ये भी पड़े– सरपंच एसोसिएशन ने दिया रेवेन्यू पटवार (Revenue Patwar) एवं कानूनगो एसोसिएशन के धरने को समर्थन
उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई पर लगाम लगाने के लिए आमजन को भी बढ़ चढक़र सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बुराई को खत्म करने में खेल अह्म भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक खेलों के प्रति आकर्षित करना होगा। एसपी ने कहा कि सामाजिक संस्थाए, ग्राम पंचायतें व आमजन मिलकर इस सामाजिक बुराई में सहयोग करें, ताकि नशामुक्त समाज की स्थापना की जा सके।
इस मौके पर ट्रस्ट के प्रधान पुरुषोतम गोयल ने बताया कि नशे के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से ये मुहिम शुरू की गई है। इससे पूर्व ट्रस्ट की ओर से कन्यादान-महाकल्याण मुहिम भी चलाई जा रही है, जिसके तहत गरीब कन्याओं की शादियां करवाई जा रही है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी अविनाश फुटेला सहित अन्य ट्रस्ट सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे। (Aggarwal Park)