13 फरवरी को बीकेई की अध्यक्षता में दिल्ली कूच कार्यक्रम को लेकर 7 फरवरी को गांव रोड़ी से विशाल ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) निकाला जाएगा। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि टै्रक्टर मार्च गांव रोड़ी से शुरू होगा और गांव सुरतिया, फत्त्ता (पंजाब), फग्गू, रोहन, मलड़ी, भीमा, थिराज, झोरडऱोही, भादड़ा, सुखचैन, लकड़ांवाली, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली, ओढां, जलालआना, चकेरिया होते हुए कालांवाली अनाज मंडी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सुबह 10.30 बजे गांव रोड़ी से हजारों ट्रैक्टरों का काफिला चलेगा, जो विभिन्न गांवों से होते हुए गांव झोरड़ रोही पहुंचेगा, वहां गुरुद्वारा कमेटी व गांववासियों के सहयोग से किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है।
ये भी पड़े– दर्जनों परिवारों ने जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग (Nitasha Sihag) के नेतृत्व में भाजपा में जताई आस्था
वहां से सभी लंगर लेकर अगले गांवो में मार्च करते हुए कालांवाली अनाज मंडी में ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) का समापन करेंगे। उन्होंने जिलेभर के किसानों से आह्वान किया कि इस ट्रैक्टर मार्च में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बताया कि बीते दिवस फतेहाबाद जिले में गांव अहरवां से लेकर बनगांव गांव तक बहुत बड़ा ट्रैक्टर मार्च निकालकर 13 फरवरी दिल्ली कूच का आगाज कर दिया गया है।