वरिष्ठ भाजपा नेता व मनोनीत रोटरी गवर्नर भूपेश मेहता (Bhupesh Mehta) ने कहा कि खेलों से जहां युवा मानसिक व शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहता है वहीं खेलों के माध्यम से ही युवा रोजगार के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त कर सकता है और भाजपा ने इसके लिए खिलाडिय़ों के खेलों के विकास के लिए उचित मंच भी प्रदान किए हैं। वे शनिवार को गांव फूलकां में भगत सिंह युवा क्लब की ओर से करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
इससे पूर्व गांव में पहुंचने पर क्लब के प्रधान रविंद्र खीचड़ ने अपने अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों नंबरदार रामजीलाल खीचड़, विजय सिंह कुलडिय़ा, सिद्धार्थ कुलडिय़ा, ओमप्रकाश, रामचंद्र कुलडिय़ा, सुभाष, अक्षय कुलडिय़ा, सुनील बाजिया आदि ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यातिथि भूपेश मेहता ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर व क्रिकेट बॉल खेलकर शनिवार को मुकाबला आरंभ करवाया। शनिवार को पहला मैच दैय्यड़ व मेहुवाला के बीच खेला गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भूपेश मेहता (Bhupesh Mehta) ने क्लब पदाधिकारियों को युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से करवाए गए इस मुकाबले के लिए उनकी सराहना की। मुख्यातिथि ने अपनी ओर से क्लब को खिलाडिय़ों के उत्साहवद्र्धन के लिए अपनी ओर से आर्थिक सहायता भी दी। इस मौके पर क्लब ने मुख्यातिथि भूपेश मेहता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के साथ कुसुंबी के सरपंच वेदप्रकाश कुसुंबी, पवन सिंगला, मदनलाल धींगड़ा, प्रदीप बाजेकां व पे्रम सैनी भी मौजूद थे।