Ghaggar – डबवाली हलके के विभिन्न गांवों के अनेक किसानों ने शनिवार को जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुखमंदर सिहाग ओढां, युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू, गुरदीप सिंह मांगेआना व अमन मटदादू के नेतृत्व में जींद में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की और किसानों को सिंचाई पानी से लाभान्वित करने के उद्देश्य से घग्घर की जीपीएसएम लिंक फ्लडी नहर के निर्माण की मांग की।
ये भी पड़े– नाइन टू वन स्कॉलर्स हैवन स्कूल में मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे (Grand Parents Day)
इस पर डिप्टी सीएम ने उपरोक्त जेजेपी पदाधिकारियों सहित डबवाली हलके के गांव रिसालियाखेड़ा, रामगढ़, बिज्जुवाली, दारेवाला, चकफरीदपुर व चक्कां आदि से आए किसानों को आश्वस्त किया कि वे इस सिलसिले में आगामी 9 फरवरी को सिरसा में सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे और इस नहर के निर्माण से संबंधित आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के डबवाली हलके के दौरे के दौरान उपरोक्त गांवों के अनेकानेक किसानों ने उनके समक्ष इस नहर के निर्माण का मुद्दा उठाया था जिस पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वे इस मामले को डिप्टी सीएम के समक्ष पूरी गंभीरता से उठाएंगे और इसके निर्माण के लिए जल्द से जल्द विभागीय प्रक्रिया भी आरंभ करवाएंगे।
जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के व्यक्तिगत प्रयासों के साथ-साथ अब किसानों का उनके मतानुसार डिप्टी सीएम से मिलने पर इस नहर के निर्माण की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। इस मुद्दे पर जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला किसानों के हितों के लिए पूरी तरह संवेदनशील हैं। उन्होंने उम्मीद है कि किसानों के हित में इस नहर का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र होगा। (Ghaggar)