Police Personnel – सिरसा जिला पुलिस द्वारा जहां नशा का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं जिला भर के युवाओं तथा आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम तथा खेल गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित पुलिस टीम के जवान जिला के गांव- गांव में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा खेलों से जुड़ने के लिए लगातार अभियान चलाए हुए हैं ।
ये भी पड़े– जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, ऐलनाबाद पुलिस टीम की नशा तस्करों (Drug Smugglers) पर कार्रवाई
पुलिस टीमों ने बीते दिवस डिंग थाना के गांव सूचान ,कोटली कुकड थाना तथा डिंग मंडी इत्यादि गांवों में जाकर ग्राम पंचायतो तथा युवाओं के सहयोग से ग्राउंड तैयार करवा कर खेल गतिविधियां शुरू कराई गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार चलाई जा रही इस मुहिम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं ।जिला के युवक पुलिस के अभियान से प्रभावित होकर शिक्षा तथा खेलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिला भर में युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलो से जोड़ने लिए जिला पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। इस मुहिम के तहत वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल तथा क्रिकेट की टीमों का गठन किया गया है। पुलिस के जवान गांवो के युवकों के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोड़ने के लिए समूचे पुलिस जिले को कवर किया जाएगा ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ग्राम पंचायते, सामाजिक संस्थाएं तथा आमजन जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएं। जिला पुलिस द्वारा जहां युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं जिला पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है । नशा तस्करों की पूरी तरह से कमर तोड़ने के लिए उनके द्वारा नशे की काली कमाई से अर्जित की संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है , और शीघ्र ही इस संबंध में अगली कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार मुहिम चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। (Police Personnel)