लघु सचिवालय सिरसा में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा द्वारा जारी धरना-प्रदर्शन के 35वें दिन की अध्यक्षता जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो और राज्य ऑडिटर हरीश कुमार कानूनगो ने की। धरने पर मंगलवार को समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा (Sushil Indora) पहुंचे। इस अवसर पर डा. इंदौरा ने कहा कि सरकार की ओर से विकास की बात को बार-बार दोहराया जा रहा है, लेकिन उनसे पूछने वाला हो कि विकास किसका हुआ है।
ये भी पड़े– भाजपा जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग (Nitasha Sihag) ने जिला टीम का गठन किया
आम पब्लिक का या फिर सरकार का। सरकार कर तरह अधिकारी भी तानाशाही व भ्रष्टाचार पर उतर आए हंै। जहां अधिकारियों को दो पैसे की बचत की बात होती है, वहां काम करवा देते हंै। अधिकारियों की कारगुजारी के कारण जन-जन परेशान है। बड़ी बात ये है कि इस सरकार में पब्लिक की फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के दर पर भटक रहे हंै, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि वेतन संबंधी व पद खाली होने के कारण आ रही समस्याओं को लेकर पटवारी व कानूनगो हड़ताल पर हंै और सरकार को आमजन की समस्याओं को देखते हुए इनकी मांगों को तुरंत प्रभाव से स्वीकार करते हुए आम जनमानस को राहत पहुंचानी चाहिए। जिला प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी प्रधान जयबीर चहल के आह्वान पर धरना 7 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। उच्चाधिकारियों से बातचीत में सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एसोसिएशन की मांगों की ओर सरकार ने जल्द कोई ध्यान नहीं दिया तो राज्य कार्यकारिणी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश के कानूनगो पटवारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी व सामाजिक संगठन मिलकर 8 फरवरी को राजस्व व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करेंगे। (Sushil Indora)