पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश का नया उदय हुआ है और देशवासियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रेल व रोड़ की आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हुई हैं। वे सोमवार को बड़ागुढ़ा में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग भी मौजूद थी। इस मौके पर सभी भाजपा नेताओं व उपस्थितजनों ने वर्र्चुली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को भी सुना। इस दौरान डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप आज देशभर में 1500 से ज्यादा अंडरपास व ओवरब्रिज बने हैं जिससे देशवासियों के लिए रेलयात्राएं सुगम हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करके देश को समर्पित किया है।
इस दौरान उन्होंने निबंध, पेंटिंग व अन्य मुकाबलों में विजेता रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को फोरलेन की सौगात मिली है। इसके अलावा रोहतक, हांसी व महम रेलवे लाइन का भी पिछले दिनों शुभारंभ किया गया है जो हरियाणा के लिए बड़ी सौगात है। भाजपा नेता डॉ. तंवर ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में रेलवे का बजट 315 करोड़ हुआ करता था, वो नौ गुणा बढक़र आज 2861 करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की यह पहली सरकार है जो देशवासियों को रेलयात्रा के रूप से अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। डॉ. तंवर ने कहा कि पिछली सरकारों में यहां लोगों ने विभिन्न परियोजनाओं के नाम पर झूठे नींव पत्थर रखे थे मगर 2009 में उनके सांसद बनते ही उन्होंने सिरसा और डबवाली में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जिसका लाभ आज लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा का विकास मजबूती से हो रहा है। उन्होंने बताया कि गेहूं उत्पादन में यह क्षेत्र प्रथम स्थान पर रहा है जिसका श्रेय केंद्र व राज्य सरकार को जाता है।
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रेलवे का बजट बढ़ाकर देश में रेल कनेक्टिीविटी को आगे बढ़ाया है। आज देश में 65 फीसदी आबादी किसानों की है और रेल ट्रांसपोर्ट से फसलों की खरीद बेच का सिलसिला आगे बढ़ा है। आज एक ही दिन में इतनी संख्या में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्टर में इतनी बड़ी सौगात देना अपने आप में उपलब्धि है। भाजपा जिलाध्यक्ष सिहाग ने कहा कि पिछले दिनों रेवाड़ी से प्रधानमंत्री ने एम्स का उद्घाटन करके प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य क्षेत्र में भी लाभान्वित किया था। उन्होंने दावा किया कि देशवासियों व प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से पुन: केंद्र व हरियाणा में भाजपानीत सरकार का गठन होगा और निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता व समन्वयक सुनील बामनिया ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर बीकानेर मंडल के राजभाषा अधिकारी राजीव तंवर, पूर्व सदस्य क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति अमित सोनी, रेलवे अधिकारी महेश जोशी, दीपक मेहता, वेद प्रकाश, जरनैल सिंह, भगवान दास, विनोद कुमार, सिकंदर खट्टर, सरपंच परमवीर सिंह, विजेंद्र सिवाच, सतीश बालू सरपंच, प्रताप सोलंकी, लखविंद्र सिंह सरपंच झीड़ी, पृथ्वी सिंह सरपंच दौलतपुरखेड़ा, जगदीश सरपंच बड़ागुढ़ा, चेयरमैन गुरदास सिंह, भूरा सिंह रघुआना, दर्शन सिंह सरां, सरपंच साहिल बालू व सतपाल सरपंच सहारणी मौजूद थे।