लखनऊ। दिल्ली के जहांगीरपुरी क्षेत्र में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकल रही शोभायात्रा पर पथराव की घटना के बाद भड़की हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सभी जिलों में विभिन्न आयोजनों के दौरान पूरी मुस्तैदी बरतने के साथ ही सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गये हैं। खासकर एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पूरी मुस्तैदी बरतने के कड़े निर्देश हैं।
यह पढ़ें – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रदेश में सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये हैं। खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है और सभी प्रकार की सूचनाओं का संकलन करने व उन्हें लेकर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिये गये हैं। जिससे कहीं शांति-व्यवस्था प्रभावित न हो। हर छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
यह है पूरा मामला : शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली में शोभा यात्रा पर पथराव हो गया। इस वहां पर अफरातफरी मच गई। पथराव में सब इंस्पेक्टर मदालाल के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस पथराव से उग्र लोगों की भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जहांगीरपुरी में दो पक्षों में झड़प के बाद हालात को काबू में करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात है।