डा. अंबेडकर (Dr. Ambedkar) छात्र परिषद ऑफ इंडिया (सीडीएलयू) में परिषद की आवश्यक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के चीफ रविंद्र कुमार ने की तथा मंच संचालन तलविंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर परिषद का वार्षिक चुनाव भी सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सरोहा, उप प्रधान जनित कुमार झील, महासचिव तलविंदर सिंह, सचिव साहिल रंगा, कोषाध्यक्ष तलविंदर कुमार, मीडिया प्रभारी गुलशन राजपूत को चुना गया। वहीं इस मौके पर महिला विंग का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रधान महिला विंग पूनम बाल्यान, उप प्रधान ममता, महासचिव कोमल रानी, सचिव पायल, मीडिया प्रभारी नगीता को शामिल किया गया।
ये भी पड़े– इनेलो नेता (Leader) स्व. राठी को दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
इस अवसर पर डा. अंबेडकर छात्र परिषद ऑफ इंडिया के चीफ एवं प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सरोहा ने कहा कि हमें छात्रों के हित व कल्याण के लिए मिलकर काम करना है, ताकि गरीब व वंचित छात्रों को शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि हम जहां से शिक्षा ग्रहण कर रहे हंै, उस विश्वविद्यालय में आपसी भाईचारे व शांति के लिए अनुकूल वातावरण पैदा करें, ताकि विश्व विद्यालय में छात्रों में छुआछूत तथा भेदभाव का कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए। इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय के हित के लिए भी प्रयास करने चाहिए, ताकि विश्वविद्यालय नित नए आयाम छू सके।
वहीं महिला विंग की विश्वविद्यालय प्रधान पूनम ने कहा कि हमें डा. अंबेडकर के सपनों का सर्व समाज बनाना है, ताकि उनके सपनों को साकार करके छात्र हित तथा शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, पूजा, नगीता, कोमल, मीनाक्षी, श्रवण, साहिल, जतिन, चंचल, जसवीर, साहिल रंगा, गुलशन, सन्नी धानिया, नरसी, तलविंदर, संसार, राहुल, अजय कुमार आदि मौजूद थे। (Dr. Ambedkar)