सिरसा लोकसभा से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी वी कामराज को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब जिले के रानियां, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, चोपटा, बड़ागुढ़ा और ओढां ब्लॉक के 80 प्रतिशत सरपंचों ने वी कामराजा को अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। अपने समर्थन में सरपंचों (Sarpanches) ने कहा कि पूर्व आईपीएस अधिकारी वी कामराज ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं, जिन्होंने सन 1991-92 में अपनी कार्य शैली के दौरान बिना भेदभाव के काम किया।
ये भी पड़े– सलाह के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सैनी सेवानिवृत, सम्मान पूर्वक विदाई (Farewell) दी
सरपंचों (Sarpanches) ने कहा कि अगर वे एक सांसद के रूप में जनप्रतिनिधि बनकर सिरसा लोकसभा में आते हैं तो सिरसा लोकसभा को एक एक नई पहचान दिलवा सकते हंै, जोकि आज तक कोई नहीं कर पाया है। सरपंचों ने कहा कि वर्तमान सरकार सुशासन के नारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपने सेवाकाल के दौरान वी कामराज ने ईमानदारी से जनता की सेवा की, ठीक उसी प्रकार वे राजनीति में भी एक जनप्रतिनिधि के तौर पर जनता के सेवक बनकर काम करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?